सिंघम टीआई का ट्रेलर, दिल थाम के बैठो फिल्म अभी बाकि है - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 15, 2022

सिंघम टीआई का ट्रेलर, दिल थाम के बैठो फिल्म अभी बाकि है



रेवांचल टाइम्स -सिंघम फिल्म  का नाम  सुनते  ही पुलिस का सीना  56इंच हो जाता हैइस  फिल्म में हीरो को जनता का पूरा स्पोर्ट होता है हीरो जनता कि ताकत बन कानून को अपनी जागीर समझने वाले को तारे जमी पर नजर आते है  मंडला के विकासखंड थाना बीजाडांडी में टीआई सत्तू सिंह मरावी के आमद के दुसरे दिन छायाचित्र देख  सिंघम फिल्म कि झलकियां नजर आई कहा टीआई सिंघम तर्ज पर काम करेंगे जिला सदस्य पुष्पा मरकाम ने अपने छेत्र में होने वाली गतिविधियों को सिंघम टीआई के समछ रखा वही उपस्तिथ जन मानस अपने अपने गॉंव में होने वाली समस्या नये टीआई को अवगत कराया सिंघम टीआई ने कहा जिसको जो भी समस्या परेशानी होती है तुरंत फोन करे सूत्र बताते है कि सिंघम टीआई आते ही छेत्र कि तासीर से रूबारु हो गुप्तचर को अलर्ट जारी कर छेत्र में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है छायाचित्र में सिंघम फिल्म का ट्रेलर शो हुआ है फिल्म पूरी बाकि है दिल थाम के बैठो रेवांचल टाइम्स आपके सांथ है

No comments:

Post a Comment