राष्ट्रीय राजमार्ग अलग दो सड़क हादसा मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 15, 2022

राष्ट्रीय राजमार्ग अलग दो सड़क हादसा मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोट





रेवांचल टाइम्स -राष्ट्रीय राजमार्ग में अलग अलग दो सड़क हादसा हुआ धनवाही भोले नाथ मंदिर के पास ब्लू कलर कि कार्य अनियंत्रित हो पेड़ टकरा गई एयर बैग खुल जाने चालक सहसलामत है नींद कि झपकी लगने से यह हादसा हुआ इसी सड़क में खूटापड़ाव मोड़ में पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टककर मार दी प्राप्तजानकारी अनुसार सुबह दस बजे सिंघनपुरी भोंडी निवासी भवन के लेंटर का ठेका लेने आये सौदा न होने के कारण वापस लौट समय खूटपड़ाव मोड़ में अज्ञात वाहन के टक्कर से गिर गए जिसमे  सुखचैन तेकाम के पैर में गंभीर चोट आई वही पीछे बैठी महिला सुकंति मरावी 30वर्ष बहन नीतू तेकाम 22वर्ष को मामूली चोट है 108 कि मदद से स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी लाया गया

No comments:

Post a Comment