जिला अधिकारी न होने से कृषक लौट रहे खाली हाँथ, तीन माह से बेतन नहीं कर्मचारी कर्ज ले कर रहे गुजर बसर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 15, 2022

जिला अधिकारी न होने से कृषक लौट रहे खाली हाँथ, तीन माह से बेतन नहीं कर्मचारी कर्ज ले कर रहे गुजर बसर


रेवांचल टाइम्स -शिवराज सरकार कि सर्वोत्तम योजना प्राकृतिक खेती में ग्रहण लग गया रवि फसल का सीजन शुरू हो चूका का है आत्मा कार्यालय मे जिला  मंडला अधिकारी न होने से शिवराज सरकार कि किसान भाई को बीज वितरण नहीं हो पा रहा है कृषक विभाग जाकर मायूस हो खाली हाँथ लौट रहे है विभाग द्वारा कलेक्टर महोदया जी को अवगत कराया गया अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया न ही किसी को प्रभार के लिए नियुक्त किया गया जिस कारण सरकार कि योजना चारो कोना चित पड़ी कृषक विभाग के चक्कर काट परेशान हो रहे बताया गया कि विगत तीन माह पहले आत्मा कार्यालय जिला मंडला अधिकारी रिटायर्ड हो गए है कोई आहरण वितरण अधिकारी न होने से विभाग कि गतिविधियों का संचालन नहीं हो पा रहा है अधिकारी न होने से विभाग कि योजना का लाभ कृषक को नहीं मिल रहा अधिकारी न होने से किसान भाई निराश हो खाली हाँथ लौट रहे 

   

     तीन माह से नहीं मिला वेतन 


जिला अधिकारी  न होने से  कृषक परेशान है वही इस विभाग के कर्मचारियों को तीन माह बेतन न मिलने से घर कि स्तिथि डगमगा गई है यहाँ वहां से कर्ज ले जैसे तैसे गुजर बसर कर रहे।

No comments:

Post a Comment