प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम से ग्रामो में आई क्रांति... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, October 16, 2022

प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम से ग्रामो में आई क्रांति...





रेवांचल टाईम्स - जिला सिवनी विकासखण्ड बरघाट मप्र जन अभियान परिषद की चयनित नवांकुर संस्था प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम द्वारा ग्राम, जाम, इन्दौरी, बिरहोली, पाड़रवानी, अमूरला, में ग्रामीण जनों के साथ जनजागरूकता अभियान चलाया गया मप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी और पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम, ओर प्रेत्यक ग्राम में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के क्षमता वर्धन के लिए बैठक आयोजित करके मप्र जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सोरभ शुक्ला के निर्देशन ओर ब्लॉक समन्वयक श्रीमति शोभना ठाकरे जी के मार्गदर्शन में ग्रामो में निरंतर प्रयास किया जा रहा जिससे शासन की बहुउद्देश्यीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है जिसमे नशा मुक्ति अभियान, स्वकक्ष,भारत अभियान, हर,घर,नल,हर घर जल जल जीवन मिशन योजनाओं का लाभः प्रेत्यक परिवार को मिले,आयुष्मान कार्ड,संबल कॉर्ड, जल संरक्षण, वृक्षारोपण,मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान आदि कार्य ग्राम समिति ओर संस्था द्वारा ग्रामो में किये जा रहे जिससे पिछड़े शोषित कमजोर लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।


प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम के अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया की मप्र जन अभियान परिषद के निर्देशन में ग्रामो का उन्मूलन ओर विकास के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है जिससे ग्रामीण जन को  नए आयाम से जोड़ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने पूर्ण कोशिश प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम द्वारा की जा रही ग्रामो के विकास और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने संकल्पित है। जल जीवन मिशन,निःशुल्क राशन,आयुष्मान कार्ड,संबल कार्ड,डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहे और ग्रामीण जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए धन्यवाद ओर आभार जताया है।

No comments:

Post a Comment