भाजपा ग्रामीण मंडल चौरई कार्यालय का हुआ शुभारंभ, ये कार्यालय नहीं सेवा सदन है-शैलेंद्र रघुवंशी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 14, 2022

भाजपा ग्रामीण मंडल चौरई कार्यालय का हुआ शुभारंभ, ये कार्यालय नहीं सेवा सदन है-शैलेंद्र रघुवंशी...


रेवांचल टाईम्स - भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के नवीन कार्यालय का शुभारंभ पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष  पंडित रमेश दुबे ने किया। एक छोटे से कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्री दुबे और वरिष्ठजनों ने फीता काट कर कार्यालय की शुरुआत की।

     इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ने कहा कि ये कार्यालय नहीं आम जनों और कार्यकर्ताओं के लिए सेवा-सदन है जिसके माध्यम से अंत्योदय के पावन ध्येय को  अपनाकर जन हितैषी कार्यो को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यहां पंडित रमेश दुबे जी के मार्गदर्शन में सेवा भाव से काम करने का प्रयास करेंगे।

   कार्यक्रम में युवा नेता संदीप दुबे  का जन्मदिन भी केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अतरलाल पटेल, राधेश्याम रघुवंशी, रामदयाल वहटवार,बलवंत वर्मा, वीरेंद्र पटेल, बिस्सू पटेल,कमलेश वर्मा, दीपक किशोर तिवारी, रेखन रघुवंशी,अनिल पटेल, संजय तिवारी, प्रदीप रघुवंशी, विजेंद्र ठाकुर, जितेंद्र पटेल,प्रदीप शर्मा, संदीप दुबे, दीपक दुबे, नवीन मिश्रा, श्रीपाल पटेल, रजनीश गौतम, बंटी जैन, नरेश बघेल, बंटी पटेल सहित प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment