नायब तहसीलदार धूमा ने शिविर मे नशा मुक्ति की शपथ दिलाई .... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, October 14, 2022

नायब तहसीलदार धूमा ने शिविर मे नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ....

रेवांचल टाईम्स - सिवनी लखनादौन- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में  लगाए जा रहे शिविर में मध्य प्रदेश शासन के 37 विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी शिविर के माध्यम से लगाकर गांव के हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं शिविर की मॉनिटरिंग करने के लिए लखनादौन तहसील दार गौरी शंकर शर्मा नायब तहसीलदार पूजा राणा आदेगांव नायब तहसीलदार धूमा दिलीप हनुमत और लखनादौन आदेगांव और धूमा सर्किल के राजस्व निरीक्षक शिविरों में पहुंचकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सभी विभागों के तहत शिविर में मिलने वाले आवेदनों की जांच और शिविर का निरीक्षण करने अलग-अलग ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं वही लखनादौन तहसील के अंतर्गत धूमा व्रत के राजस्व निरीक्षक मंडल धूमा की ग्राम पंचायत दरगडा में नायब तहसीलदार दिलीप हनुमत के द्वारा शिविर में पहुंचकर शरीर में उपस्थित सभी कर्मचारियों और उपस्थित ग्रामवासियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई और शपथ में नशा एक अभिशाप है जिससे

ना केवल परिवार बल्कि समाज की दुर्गति हो जाती है इसी सभी विषय को गंभीरता से लोगों के सामने रखते हुए शपथ दिलाई गई कि नशा से दूर रहना है और नशा मुक्त परिवार और समाज को बनाना है।

No comments:

Post a Comment