रेवांचल टाइम्स - इन दिनों जिले में एम ही अपराध पनपा हुआ है वह है सामजिक बुराई जैसे सट्टा जुआ, अबैध शराब, गांजा, जैसे अपराध आम बात हो चुके है आज जिससे ज्यादा घर आज बर्बाद होने की कगार में पर किसको क्या सब अपने मे मस्त है और अपनी रोटी सेकने में लगे हुए चाहे वह जनप्रतिनिधि हो या जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जिले की बेचारी जनता अच्छे दिन की हर नए थाना प्रभारी से आस लगाती है पर आशा से आसमान टिका है।
अब देखना है कि नए थाना प्रभारी जो जनता के लिए क्या कुछ करते है अपराध में कहा तक लगाम लग पाती है। वही लोगो में नए थाना प्रभारी से स्थनीय जनता को आस लगी हुई है कि ये जनता के लिए कुछ करेंगे।
वही जनता सिंघम फिल्म का नाम सुनते ही पुलिस का सीना 56इंच हो जाता है इस फिल्म में हीरो को जनता का पूरा स्पोर्ट होता है हीरो जनता कि ताकत बन कानून को अपनी जागीर समझने वाले को तारे जमी पर नजर आते है मंडला के विकासखंड थाना बीजाडांडी में टीआई सत्तू सिंह मरावी के आमद के दुसरे दिन छायाचित्र देख सिंघम फिल्म कि झलकियां नजर आई कहा टीआई सिंघम तर्ज पर काम करने का अस्वशन दे रहे है, जिला सदस्य पुष्पा मरकाम ने अपने छेत्र में होने वाली गतिविधियों को सिंघम टीआई के समक्ष रखा वही उपस्थित जन मानस अपने अपने गॉंव में होने वाली समस्या नये टीआई को अवगत कराया जनता से सिंघम की तरह पेश आ रहे टीआई ने कहा जिसको जो भी समस्या परेशानी होती है तुरंत फोन करे सूत्र बताते है कि सिंघम टीआई आते ही छेत्र कि तासीर से रूबारु हो गुप्तचर को अलर्ट जारी कर छेत्र में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है छायाचित्र में सिंघम फिल्म का ट्रेलर शो हुआ है फिल्म पूरी बाकि है दिल थाम के बैठो रेवांचल टाइम्स आपके सांथ है।
पर वही भुआ बिछिया में रहे निरीक्षक के ऊपर आरोप का दौर भी चला जुआ सट्टा अबैध शराब जैसी सामाजिक बुराईयों को इन्होंने बन्द करने में नाकाम रहे और अन्य अपराध और अपराधियों इन्होने कार्यवाही की पर अब देखना है कि क्या भुआ बिछिया की तरह वीजा दांडी में सामाजिक बुराई जैसे जुआ सट्टा अबैध शराब में अंकुश लगाने में कामयाब हो पाते है यह फिर यू ही चलता रहेगा और गरीब लोगो के घर उड़ते रहेगें
No comments:
Post a Comment