रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खंड नारायणगंज लगातार 64 वर्षों से हो रही नारायणगंज नगर में दुर्गा व्यामशाला के तत्वधान में विशाल इनामी दंगल इस वर्ष भी संपन्न हुआ जिसने नारायणगंज तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत जनता जनार्दन और ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने इस विशाल दंगल का लुफ्त उठाया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया , इस वर्ष के दगंल में प्रथम विजेता करण पहलवान जबलपुर हुए , इस विशाल इनामी दंगल में नारायणगंज की स्थाई समिति दुर्गा व्यामशाला के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से मांगन लाल सोनी, रतन ठाकुर, राजेश सोनी, चंद्रशेखर तिवारी, विनोद अग्रवाल ,रघुनंदन विश्वकर्मा अभिषेक शर्मा, गया प्रसाद चक्रवर्ती, भगवानदास चक्रवर्ती, संतोष सोनी ,मुल्लू मरावी, कैलाश सोनी (बीजाडांडी) जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा (मोनू) , पत्रकार बंटू सिंगरौरे, पत्रकार आशीष सोनी, पत्रकार सूरज सोनी, मनीष बर्मन, दीपक चक्रवर्ती, हनुमत चक्रवर्ती ,नरेश सोनी, दीपक सोनी (उप-सरपंच खैरी), राजुल ज्योतिषी,बल्लू साहू, सुमित सोनी (पिंकू) तथा अन्य लोग मौजूद थे।
Tuesday, October 11, 2022

Home
adivasai-jila mandla
adivasi jila mandla
narayanganj
नारायणगंज नगर में विशाल ईनामी दंगल हुआ सम्पन्न..
नारायणगंज नगर में विशाल ईनामी दंगल हुआ सम्पन्न..
रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खंड नारायणगंज लगातार 64 वर्षों से हो रही नारायणगंज नगर में दुर्गा व्यामशाला के तत्वधान में विशाल इनामी दंगल इस वर्ष भी संपन्न हुआ जिसने नारायणगंज तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत जनता जनार्दन और ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने इस विशाल दंगल का लुफ्त उठाया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया , इस वर्ष के दगंल में प्रथम विजेता करण पहलवान जबलपुर हुए , इस विशाल इनामी दंगल में नारायणगंज की स्थाई समिति दुर्गा व्यामशाला के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से मांगन लाल सोनी, रतन ठाकुर, राजेश सोनी, चंद्रशेखर तिवारी, विनोद अग्रवाल ,रघुनंदन विश्वकर्मा अभिषेक शर्मा, गया प्रसाद चक्रवर्ती, भगवानदास चक्रवर्ती, संतोष सोनी ,मुल्लू मरावी, कैलाश सोनी (बीजाडांडी) जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा (मोनू) , पत्रकार बंटू सिंगरौरे, पत्रकार आशीष सोनी, पत्रकार सूरज सोनी, मनीष बर्मन, दीपक चक्रवर्ती, हनुमत चक्रवर्ती ,नरेश सोनी, दीपक सोनी (उप-सरपंच खैरी), राजुल ज्योतिषी,बल्लू साहू, सुमित सोनी (पिंकू) तथा अन्य लोग मौजूद थे।
Tags
# adivasai-jila mandla
# adivasi jila mandla
# narayanganj
Share This
About digital bharat
narayanganj
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment