नारायणगंज नगर में विशाल ईनामी दंगल हुआ सम्पन्न.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 11, 2022

नारायणगंज नगर में विशाल ईनामी दंगल हुआ सम्पन्न..


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खंड नारायणगंज लगातार 64 वर्षों से हो रही नारायणगंज नगर में दुर्गा व्यामशाला के तत्वधान में विशाल इनामी दंगल इस वर्ष भी संपन्न हुआ जिसने नारायणगंज तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत जनता जनार्दन और ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने इस विशाल दंगल का लुफ्त उठाया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया , इस वर्ष के दगंल में प्रथम विजेता करण पहलवान जबलपुर हुए , इस विशाल इनामी दंगल में नारायणगंज की स्थाई समिति दुर्गा व्यामशाला के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से मांगन लाल सोनी, रतन ठाकुर, राजेश सोनी, चंद्रशेखर तिवारी, विनोद अग्रवाल ,रघुनंदन विश्वकर्मा अभिषेक शर्मा, गया प्रसाद चक्रवर्ती, भगवानदास चक्रवर्ती, संतोष सोनी ,मुल्लू मरावी, कैलाश सोनी (बीजाडांडी) जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा (मोनू) , पत्रकार बंटू सिंगरौरे, पत्रकार आशीष सोनी, पत्रकार सूरज सोनी, मनीष बर्मन, दीपक चक्रवर्ती, हनुमत चक्रवर्ती ,नरेश सोनी, दीपक सोनी (उप-सरपंच खैरी), राजुल ज्योतिषी,बल्लू साहू, सुमित सोनी (पिंकू) तथा अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment