रेवांचल टाइम्स - डिंडौरी जिले के अंतर्गत बजाग जनपद की ग्राम पंचायत भानपुर की महिला सरपंच गंगा बाई ने ग्राम पंचायत मे पदस्थ रोजगार सहायक सुखदेव सिंग की कार्य प्रणाली से परेशान होकर एक शिकायती आवेदन जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को देते हुए उक्त रोजगार सहायक को हटाने की मांग की है दिये गये आवेदन मे कहा गया है की रोजगार सहायक सचिव सुनहर तेकाम के साथ साठ गांठ करके साशन की योजनायो मे सेंध लगाकर फर्जीबाड़ा कर रहा है हितग्राही मूलक योजना मनरेगा के फर्जी जाब कार्ड तैयार कर मस्टर जारी किये जा रहे है रोजगार सहायक ने ग्राम के हि मृत व्यक्ति चंदर सिंग का फर्जी मस्टर रोल क्रमांक 24571, 16132 और 16442 जारी कर उसके नाम का मजदूरी भुगतान स्वयं आहरित कर लिया।इसी तरह मेडबंधान के कार्य मे हितग्राही विष्णु पिता फुंदरू और विन्दो बाई पति विष्णु की मजदूरी की राशि फर्जी जाबकार्ड धारक के खाते मे डालकर आहरित कर ली गई ।प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही कृषण कुमार पिता प्यारे लाल ,बुद्धू सिंग पिता जुगती सिंह के मकान निर्माण के मजदूरी भुगतान की राशि रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टर क्रमांक 12125 जारी कर धोखा धड़ी करते हुए निकाल ली। इतना हि नहीं इसके द्वारा मृत व्यक्तयो के नाम फर्जी जाब कार्ड क्रमांक 131/c ,02-6502-72 बनाया गया है रोजगार सहायक और सचिव पर अपने सगे सम्बन्धियों को भी गैर कानूनी तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप है दिये गये आवेदन मे उल्लेखित है की इनके द्वारा ग्राम के हि एक अनाधिकरत व्यक्ति देव सिंग को ग्राम पंचायत् के गोपनीय आई डी पासवर्ड को दे दिया गया है। और ग्राम पंचायायत का कार्य उसी से कराया जाता है। रोजगार सहायक और सचिव का एक और कारनामा सामने आया है जिसमे उनके द्वारा पूर्व सरपंच कृष्णा मरावी के एक पुत्र के दो दो जाब कार्ड बना दिये ।तथा दोनो पुत्रो अनिल और अरुण एवं सरपंच के सास ससुर की हाजरी भर कर उन्हे फर्जी तरीके से लाभ पहुंचाया गया। अमृत सरोवर बांध निर्माण मे भी फर्जी बाड़ा किया गया है सरपंच ने सी ई ओ को आवेदन देकर रोजगार सहायक को हटाने एवं कार्यवाही की मांग की है
इनका कहना...
हां मुझे आवेदन प्राप्त हुआ हैं प्रभार में हैं रोज़गार सहायक हटाने को जनपंद सीईओ बजाग प्रदीप कुमार बघेल
No comments:
Post a Comment