दैनिक रेवांचल टाइम्स - इंदौर मध्यप्रदेश नवनिर्माण सेना अध्यक्ष एवं गौ जन कल्याण संघ (गौरक्षा) प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदूवादी नेता पवन सोलंकी जिन्होंने 5 जनवरी 2004 से समाज सेवा आंरभ की और 20 अक्टूबर 2022 तक हजारों गायों की जान बचाई पवन सोलंकी ने अभी तक भोपाल इंदौर झाबुआ बड़वानी धार अलीराजपुर उज्जैन देवास रतलाम नीमच मंदसौर सीहोर विदिशा आगर बुरहानपुर जैसे अनेकों जिलों में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए गौ माता के सींग पर लाल रेडियम लगाया था ताकि कोई बड़ा रोड़ हादसा ना हो इस लाल रेडियम से रात्रि में चल रहे वाहन चालक को दूर से ही पता चल जाता हैं की रोड़ स्थित गौ माता बैठी हुई हैं ।
मध्यप्रदेश अध्यक्ष पवन सोलंकी ने महावीर जयंती के दिन एक महिला को बचाया जो कलेक्टर बंगले के बाहर आत्महत्या कर रहीं थी आपकों बता दें कि महिला अपने साथ हुई घटना के बारे मैं रिपोर्ट दर्ज कराने चार बार थाने गई लेकिन थाना दूसरा लगना बता कर महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं कि पवन सोलंकी ने तत्काल एसपी से बात कर महिला की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराई प्रदेशाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कोरोना महामारी में बेहसहारा परिवारो को 10000 दस हजार खाने के पैकेट बाटे ग़रीब बच्चों में 2004 से 2022 तक 20 हज़ार बच्चों को किताबें बाटी हैं इंडिया बुल्स नामक कंपनी में 200 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुई थीं उन सभी पीड़ित महिलाओं की कलेक्टर उज्जैन आईजी से बात कर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराई
पवन सोलंकी ने सड़क हादसों मै घायल हुए लोगों की सन 2004 से 2022 यानी 18 वर्षों मै 50 पचास से अधिक लोगो की जान बचाई हिन्दू संगठन प्रदेशाध्यक्ष पवन सोलंकी को जब जब एक्सीडेंट होने की सूचना मिलती अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुँच जाते थे और घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुचाते थे राखी दीवाली जैसे त्यौहारो पर पवन सोलंकी ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे ।
हिन्दूसंगठन प्रदेशाध्यक्ष पवन सोलंकी ने 18 साल की जनसेवा मै इन सभी सीनियर आईपीएस अधिकारियों का किया सम्मान जिसमें ऋषि कुमार शुक्ला डीजीपी, विवेक जौहरी डीजीपी, वीके सिंह डीजीपी, पवन जैन डीजीपी, कैलाश मकवाना डीजीपी, अरुणा मोहन राव डीजीपी, पवन श्रीवास्तव एडीजी, विपिन माहेश्वरी एडीजी, डॉ वरुण कपूर एडीजी, दिनेश चंद्रसागर एडीजी, योगेश देशमुख एडीजी, मधु कुमार एडीजी, संतोष कुमार आईजी, राकेश गुप्ता आईजी, रुचिवर्धन मिश्रा आईजी, चंद्रशेखर सोलंकी डीआईजी, कृष्णा वेणी डीआईजी, अनुराग शर्मा डीआईजी, सचिन अतुलकर डीआईजी, अंशुमान शर्मा एसएसपी, जगदीश डावर एसएसपी, मनोज सिंह एसएसपी, अभिषेक तिवारी एसएसपी, मध्यप्रदेश अध्यक्ष पवन सोलंकी इन सभी सीनियर अधिकारियों का जन्मदिन भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं ।
No comments:
Post a Comment