रेवांचल टाईम्स - मंडला फरीदाबाद में आयोजित केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय मंडला में अध्यनरत हरि ठाकुर अपने आयु वर्ग में चैंपियन बने है। मंडला जिले के तीरंदाजी सहायक प्रशिक्षण केंद्र के हरि ठाकुर ने अंडर 14 इंडियन राउण्ड में प्रथम स्थान अर्जित किया है। 30 मीटर में गोल्ड और 20 मीटर में सिल्वर के साथ ओवर आल अंडर 14 ऐज ग्रुप में हरि ठाकुर ने चैंपियन बनकर मंडला जिले को गौरवान्वित किया है। इसके कोच जसवंत अहिरवार ने बताया कि हरि ठाकुर बेहतरीन तीरंदाज है और वे पहले भी ओपन नेशनल में अपना स्थान बना चुके हैं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी अनेक बार गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुके है।
इनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर व केंद्रीय विद्यालय मंडला के प्रचार्य उपेंद्र पांडेय ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही खेल विभाग के प्रशिक्षक अकास खत्री, सोना दुबे, मोहन ठाकुर, अरविंद पटले, अफसर खान, शशांक मिश्रा, त्रिलोक डोंगरे, उमेश नंदा, पुरूषोत्तम नेताम, दिलीप सिंह, सुमन सिंह, अंकित आदि सहित केंद्रीय विद्यालय परिवार व सभी खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है।
No comments:
Post a Comment