रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में नहीं थम रहा गरीबों की थाली से अनाज की चोरी का मामला। लगातार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा शासकीय योजना अंतर्गत उचित मूल्य दुकान से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब उपभोक्ताओं सहित पात्र परिवारों को पीडीएस योजना अंतर्गत दिए जाने वाले एक रुपए किलो राशन व प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना का अनाज लंबे समय से लोगों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है इसके वितरण व परिवहन से लेकर दुकान संचालक तक कागजों में खानापूर्ति में लगे हैं। और अनाज अन्यत्र बाजारों में बेच दिया जा रहा है। जिस सबके चलते हैं जिले के अंदर बड़े संगीन उदाहरण हाल ही में देखने भी मिले उक्त विभाग से संबंध रखने वालों के घर छापा मारा गया जंहा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने जैसे मामले भी सामने आ चुके हैं। कई गांवों में तीन तीन माह तक लगातार लोगों को राशन नहीं मिल पाया है और यह सिलसिला पूरे जिले भर में बने हुए हैं।जिसकी अब परत दर परत विभाग की गम्भीर लापरवाही का पोल खुलता नजर आ रहा है।इसी क्रम में विगत दिनों ग्राम साजपानी के ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध भी जताया गया जंहा भी कई महीनों से राशन वितरण ही नहीं किया गया है। परंतु विभागीय अमला सुधार करने के बजाय लीपापोती में लगा रहता है। ऐसा नहीं है कि यह एक या दो गांवों का समस्या है अमूमन पूरे जिले के हालात लगभग ऐसे ही बने हुए हैं। जिम्मेदार मौन रूप से सहमति देकर अपने कार्यालयों में बैठ मलाई काट रहे हैं इसी क्रम में ग्राम पंचायत माडोगढ़ में भी उचित मूल्य दुकान से विगत 3 माह का अनाज वितरण नहीं किया गया यहां भी अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत पंचनामा सहित तक जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के जिम्मेदारों को दिया जा चुका है। परंतु सिर्फ कागजों में लीपापोती कर कार्यवाही के नाम आमजन को महज आश्वासन ही मिल रहा है।राशन का अब तक अता पता न चल सका। इसी बात की नाराजगी के चलते ग्राम पंचायत माड़ोगढ़ के पोषक ग्राम कोंडरावन के ग्रामीणों ने बैठक कर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य इंजी. भूपेंद्र वरकड़े व स्थानीय जनपद पंचायत सदस्य गुलाब सिंह परस्ते,सरपंच हेमलता वरकड़े को बैठक में बुलाकर अपनी आपबीती बताई स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान माडोगढ़ क्रमांक 3509010 के संबंध में ग्राम के वरिष्ठ रहवासी गुलाब सिंह मरावी मुक्कदम,रविकुमार उपसरपंच,भगत मरावी सहित गांव के सभी महिला पुरूष व पंचों के समक्ष उचित मूल्य दुकान में हुई भारी अनियमितता तथा तत्कालीन विक्रेता राजेंद्र शर्मा के द्वारा किए गए राशन के गबन के संबंध में लिखित कथन व तस्दीक देकर पंचनामा बनाया जिसमें कहा गया कि विगत 3 माह से ग्राम वाशियों को राशन अप्राप्त है। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा जिम्मेदार विभाग को की जा चुकी है परंतु संतोषप्रद कार्यवाही नहीं की गई है समय पर राशन न मिलने से हमें जीविकोपार्जन सहित पारिवारिक आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है दिवाली जैसे बड़े त्यौहार में भी हमें राशन नहीं मिल सका वही ग्रामीणों ने दुकान संचालक व जिम्मेदार विभाग के ऊपर पूरे बंदरबांट का आरोप लगाया बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचा सदस्य स्थानीय सरपंच आदि द्वारा फोन के माध्यम से उपभोक्ताओं के समक्ष ही जिम्मेदार जिलाधिकारियों से फोन पर बात की गई जिसमें पता चला कि तत्कालीन दुकान संचालक राजेंद्र शर्मा द्वारा लगभग सात से आठ लाख रुपए कीमत की राशन का का गबन किया जाना बताया गया। वंही ग्रामीणों द्वारा पंचनामा के माध्यम से संबंधित विभाग को ग्रामीणों ने आगामी 8 दिवस के अंदर पूरे 3 माह का राशन देने की बात लिखी है। वही ऐसा नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की बात भी कही है।
Thursday, October 27, 2022

3 माह से गरीबों की थाली का चुराया जा रहा अन्न
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment