बुधवार के उपाय: आज के दिन यह छोटा सा काम करने से जिंदगी में मिलती है बड़ी सफलता - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 18, 2022

बुधवार के उपाय: आज के दिन यह छोटा सा काम करने से जिंदगी में मिलती है बड़ी सफलता

  


रेवांचल टाइम्स:हिंदू धर्म व शास्त्रों के मुताबिक सप्ताह के 7 दिन अलग-अलग भगवान को समर्पित हैं और (Wednesday Puja) आज यानि बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित किया गया है. इस दिन पूरे विधि-विधान से गणेश जी का पूजन किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार किसी भी पूजा व शुभ काम से पहले गणेश जी का पूजन करना अनिवार्य है तभी वह कार्य सफल माना जाता है. ऐसे में गणेश जी को प्रसन्न करना जरूरी है और इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं.


मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. यदि आप आर्थिक व शारीरिक कष्ट झेल रहे हैं तो बुधवार के दिन नियमानुसार गणेश जी का पूजन अवश्य करें. ध्यान रखें गणेश भगवान को पीला रंग अतिप्रिय है और इस दिन पूजा करते समय उन्हें पीले रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए.
जरूर करें ये एक काम

यदि आप अपने जीवन में कुछ समस्याओं को सामना कर रहे हैं तो आज यानि बुधवार के दिन गाय को हरा चारा अवश्य खिलाएं. कहा जाता है कि गाय में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और इसलिए गाय की सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इसलिए कोशिश करें अपने आस-पास किसी गाय को चारा खिलाएं. यदि संभव हो तो कि गौशाला में जाकर चारा खिलाएं.

इसके अलावा बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन में सभी संकट दूर होते हैं. गणेश जी की पूजा करते समय ‘ऊँ गं गणपतये नम:’, या ‘श्री गणेशाय नम:’ इस मंत्र का जाप करें.

No comments:

Post a Comment