विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की गाड़ी पेड़ से टकराई, सात की मौत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 21, 2022

विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की गाड़ी पेड़ से टकराई, सात की मौत



रेवांचल टाइम्स \धारवाड़: Karnataka के धारवाड़ से 12 किलोमीटर दूर ‘बाड क्रॉस’ में एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई,वहीं 13 अन्य घायल हो गए. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

घायलों को Karnataka इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. ये लोग बेनकट्टी गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. धारवाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक पी कृष्णकांत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच चल रही है.

No comments:

Post a Comment