रेवांचल टाइम्स - प्रमाणित सिकायत काफी दिनो से यहा पर चल रहा सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार जोरो से , लगातार जिला प्रशासन एव वरिष्ट अधिकारियो दिया आवेदन नैनपुर क्षैत्र मै विगत अनेको वर्षो से चमचमाते रूपये एव सेटिग के बल पर रात दिन अवैध रूप से सट्टा पट्टी का भारी भरकम कारोबार जोरो से संचालित किया जा रहा है और इसकी संपूर्ण जानकारी स्थानीय शासकीय तंत्र और जिम्मेदार विभाग को होने के बावजूद आज पर्यन्त यहा पर धड़ल्ले से बेरोकटोक सट्टा पट्टी का कारोबार अपने चरम शीमा पर है । लगातार प्रमाणित और पूरे साक्ष्यो के साथ जिला मुख्यालय मै लगने वाले जन सुनवाई कार्यक्रम और जिला पुलिस अधीक्षक को सिकायते करने का बावदूज ऐसे सट्टा पट्टी खाईबाजो के खिलाफ तनिक भी कानूनी कार्यवाही नही की जा रही है । सिकायत कर्ताओ के द्रारा इसकी सिकायत 181 मुख्य मंत्री हेल्प लाईन मै भी की गई है किन्तु सट्टे पट्टी के अवैध कारोबार मै संलिप्त खाईबाजो के बकसा जा रहा है और इन्हे अभय दान दे दिया गया है कि समूचे नैनपुर नगर और आसपास संपूर्ण ग्रामीण अंचलो मै सरेआम बगैर किसी ड़र और भय के इस अवैध सट्टा पट्टी के कारोबार को दिन रात आगे बढाया जा रहा है
अब मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिह चौहान तक यहा की प्रमाणित सिकायत पूरे साक्ष्यो के साथ पहुच चुकी है ।
बस यही देखना कि क्या कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाती है या नही ?
No comments:
Post a Comment