पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की मय चोर के बरामद... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 20, 2022

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की मय चोर के बरामद...




रेवांचल टाईम्स -चोरी की मोटरसाइकिल बरामद घटना का विवरण -दिनांक 7/5 /2022 को प्रार्थी योगेश कुमार सोनी पिता वीरेंद्र सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम अंजनिया ने पुलिस चौकी अंजनिया मैं रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर के सामने खड़ी न्यू होंडा शाइन मोटर साइकिल को दोपहर 12:30 बजे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है, रिपोर्ट पर पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी में अपराध क्रमांक 283 /2022 धारा 379 भारतीय दंड विधान का कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना चोरी गई मोटर साइकिल व अज्ञात आरोपी की तलाश करने पर आज दिनांक 20/5 /2022 को उपरोक्त मोटर साइकिल को अज्ञात आरोपी छोड़कर भाग गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया है, अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी, चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक पुसुलाल पंचेश्वर, आरक्षक राजेश अहिरवार, आरक्षक कीर्ति आरक्षक उत्तम गोठरिया कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment