रेवांचल टाईम्स -चोरी की मोटरसाइकिल बरामद घटना का विवरण -दिनांक 7/5 /2022 को प्रार्थी योगेश कुमार सोनी पिता वीरेंद्र सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम अंजनिया ने पुलिस चौकी अंजनिया मैं रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर के सामने खड़ी न्यू होंडा शाइन मोटर साइकिल को दोपहर 12:30 बजे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है, रिपोर्ट पर पुलिस चौकी अंजनिया थाना बम्हनी में अपराध क्रमांक 283 /2022 धारा 379 भारतीय दंड विधान का कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना चोरी गई मोटर साइकिल व अज्ञात आरोपी की तलाश करने पर आज दिनांक 20/5 /2022 को उपरोक्त मोटर साइकिल को अज्ञात आरोपी छोड़कर भाग गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया है, अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी, चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक पुसुलाल पंचेश्वर, आरक्षक राजेश अहिरवार, आरक्षक कीर्ति आरक्षक उत्तम गोठरिया कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।
Friday, May 20, 2022

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की मय चोर के बरामद...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment