नैनपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अवैध मदिरा जब्त कर किया गया 10 न्यायालयीन प्रकरण किए गए पंजीबद्ध... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 18, 2022

नैनपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अवैध मदिरा जब्त कर किया गया 10 न्यायालयीन प्रकरण किए गए पंजीबद्ध...



रेवांचल टाइम्स --जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नैनपुर के लालबर्रा, इमलीखेड़ा में सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में कुल 1225 किलोग्राम महुआ लाहन, 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, विदेशी मदिरा में 40 पाव, मैकडॉवेल व्हिस्की 17 पाव, इंपीरियल ब्लू 2 बोटल, रॉयल चैलेंज 23 पाव देशी मदिरा जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 10 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये हैं। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लेकर नष्ट किया गया। जब्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 87 हजार रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment