माध्यमिक शाला बोरगांव किरनापुर के मैडम जा रहे हैं प्राइवेट कंपनी के सेमिनार में बच्चों के भविष्य को कर रहे हैं अंधकार में... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 10, 2022

माध्यमिक शाला बोरगांव किरनापुर के मैडम जा रहे हैं प्राइवेट कंपनी के सेमिनार में बच्चों के भविष्य को कर रहे हैं अंधकार में...



रेवांचल टाईम्स -  बालाघाट जिले के विकासखंड किरणापुर के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक शाला बोरगांव के पालक शिक्षक संघ के  अध्यक्ष जयेंद्र पिता टेकचंद रिनायत द्वारा बताया गया कि करीब 4 महीनों से माध्यमिक शाला बोरगांव में पदस्थ सिंधु पति अशोक भौतेकर एवं अनीता मसराम के द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी जिसके चलते मेरे द्वारा सी एम हेल्पलाइन मध्यप्रदेश शासन को 5 /3 2022 को शिकायत किया गया जिसका शिकायत क्रमांक  क्रमांक 1692 24193 2022 है सीएम हेल्पलाइन शिकायत के अनुसार जांचकर्ता अधिकारियों के द्वारा संपूर्ण जांच सत्यता पाई गई बता दें कि शाला विकास समिति के अध्यक्ष जयेंद्र रिनायत के द्वारा पूर्व माध्यमिक बोरगांव में पदस्थ सिंधु पति अशोक भौतेकर एवं अनीता मसराम के  द्वारा मन मानी किया जा रहा था जिसके चलते मेरे द्वारा बार बार समझाईस देने के बाद शासकीय नौकरी को छोड़ कर प्राइवेट कंपनी में ज्यादा दिलचस्पी दिखाया जा रहा था जो कि बालक बालिकाओं के भविष्य के साथ अन्याय किया जा रहा था शासकीय पद छोड़कर प्राइवेट कंपनी में ज्यादा दिलचस्पी दिखाया जा रहा था मध्यप्रदेश शासन कितने भी अपनी अधिकारियों पर दबाव बनाकर शासन कि नौकरी करवाये किंतु निम्न स्तर के अधिकारी कर्मचारी अपनी लापरवाही बरतने में  बाज नहीं आ रहे हैं बता दें कि सिंधु पति अशोक भौतेकर  एवं मसराम मैडम के द्वारा प्राइवेट कंपनी में काम किये जा रहे हैं और साथ में मध्यप्रदेश शासन की नौकरी भी किया जा रहा है क्योंकि ये दोनों मैडम के द्वारा शासन को गुमराह करते हुए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र लेकर बच्चों के भविष्य के साथ में खिलवाड़  जा रहा है यह सत्य बात है कि दोनों मैडम के द्वारा प्राइवेट कंपनी में काम किया जा रहा है यह दोनों मैडम के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ में खिलवाड़ किया जाकर बच्चों के विषय से संबंधित पाठ्यक्रम का पूर्ण अध्यापन नहीं करवाए इससे स्पष्ट साबित होता है कि उक्त मैडम के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि एक तो दोनों मैडम मध्यप्रदेश शासन की नौकरी या प्राइवेट कंपनी में काम कर ले ऐसे लापरवाही मैडम की सेवा हमेशा के लिए समाप्त किया जावे।


      ग्रामीणों का कहना है कि एक तो वक्त मैडम शासन की नौकरी कर ले या प्राइवेट कंपनी में काम कर ले इससे स्पष्ट साबित होता है कि फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र देने के बाद में दोनों मैडम के द्वारा शिकायत होने के बाद में विद्यालय क्यों पहुंचा गया

 रेवांचल टाईम्स लांजी बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे

No comments:

Post a Comment