रेवांचल टाईम्स - ज़िले से लेकर प्रदेश तक हर अधिकारी कर्मचारी अपनी ऊपरी कमाई कमाने में लगे हुऐहै । जहां उन्हें अपनी नौकरी जाने का भी अफसोस नहीं रहता है ऊपरी कमाई के चक्कर में कभी लोकायुक्त तो कभी ईओडब्लू के हत्थे चढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी तर्ज में आज सिवनी जिले के जनपद पंचायत धनोरा मैं एक भ्रष्ट पटवारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते धर दबोचा पूरा मामला शेख पीर कुरेशी पिता शेख हाफिज कुरेशी उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी तहसील केवलारी जिला सिवनी
आरोपी - कौशल किशोर राजपूत
पद - पटवारी
ट्रैप दिनांक - 11/03/2022
ट्रैप राशि - ₹ 15000
स्थान ट्रैप- पटवारी हल्का कार्यालय धनोरा
कार्य- जमीन का भाई बंटवारा करवाने के एवज में 15000 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
ट्रैप दल -
डीएसपी जे पी वर्मा
निरीक्षक रंजीत सिंह राजपूत एवं आठ सदस्यी टीम लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर ने आकर की कार्यवाही।
No comments:
Post a Comment