रेवांचल टाईम्स - हाईवे की जानी मानी होटलो मे पुलिस पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु दबिश देने पर होटल केडी का संचालक भाग्य ठाकरे पिता केशव राव जी ठाकरे उम्र 36 वर्ष निवासी कल्पतरु विहार कॉलोनी छिंदवाड़ा का अपनी होटल में लोगों को शराब पिलाते हुए पाया गया जो होटल से होटल से शराब की बोतले खाली बोतल है पाउच गिलास आदि मिले l
इसी प्रकार होटल द अर्जुन में भी दबिश देने पर होटल संचालक वीरेंद्र ठाकुर पिता रविंद्र ठाकुर 27 वर्ष निवासी सुभाष कॉलोनी का अपनी होटल में ग्राहकों को शराब परोसते पाया गया जिसके पास से भी खाली बोतल, पाउच, गिलास आदि मिले जो दोनों होटलों के संचालकों के विरुद्ध धारा 34 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है दोनों संचालकo को नोटिस दिया गया है कि शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं होने पर भी शराब पिलाई जा रही है क्यों ना आपका होटल लाइसेंस निरस्त कराया जाए...इस कार्यवाही की पुलिस टीम में Asi कमल ठाकुर, आरक्षक दीपक, महिला आरक्षक भावना शामिल थीं...
No comments:
Post a Comment