ब्रेकिंग न्यूज़.... जिला पंचायत उपाध्यक्ष और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधायक प्रत्याशी के ऊपर देर रात हुआ जान लेबा हमला...थाने में कई शिकायत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 17, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़.... जिला पंचायत उपाध्यक्ष और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधायक प्रत्याशी के ऊपर देर रात हुआ जान लेबा हमला...थाने में कई शिकायत

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला, आज विधायक के उम्मीदवारों की आखिरी रात है और हर पार्टी का उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी पूरी ताक़त विजयी होने लगा रहा है और हर वो हथकंडा अपना रहा जिससे वह मतदाताओं को अपनी ओर मत देने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं।

       साथ ही अपने अपने विधानसभा के मैदान में अपना बल कम होते देख बौखलाहट में अपना आपा खो कर जिन उम्मीदवार की वजन दारी ज्यादा नजर आ रही है उन्हें हार की बौखलाहट तो वह अब गुंडा गर्दी करने में उतारू हो गए है।

      


   


 वही जानकारी के अनुसार देर रात को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक के उम्मीदवार और वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर अचानक कांग्रेस के कार्यकर्ता और वर्तमान विधानसभा भुआ बिछिया के विधायक नारायण सिंह पट्टा के करीबियों ने जान लेबा हमला कर दिया जिसकी रिपोर्ट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी कमलेश तेकाम जब अपने कार्यकर्ताओं से मिल कर मवई के ग्राम नेवसा से वापस लौट रहे थे और उनके साथ उनके कुछ कार्यकर्ता गनमैन वाहन में मौजूद थे अचानक ग्राम सिझोरा के पास उनके स्कॉर्पियो वाहन को रोक कर वाहन में तोड़फोड़ करते हुए जान लेवा हमला कर दिया मौके में गनमैन और साथी कार्यकर्ता बीच बचाब किया गया और हमला करने वालों की पहचान कांग्रेस के कार्यकर्ता और वर्तमान बिछिया विधानसभा के विधायक के करीबियों ने बौखलाहट में गोंड़वाना पार्टी के कार्यकर्ता ओर उम्मीदवार पर हमला कर दिया विधायक के उम्मीदवार अपनी जान बचाते हुये मोके से भाग कर बिछिया थाने पहुँचे ओर थाना पहुँच कर एक लिखित आवेदन दिया है और जिन जिम लोगो के द्वारा हमला किया गया है उनके ऊपर जांच करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाने की माँग की है।

इनका कहना है...

में मवई के ग्राम नेवसा से वापस लौट रहा था अपने स्करपियो वाहन कार्यकर्ता और गनमैन के साथ आ रहा था अचानक कांग्रेस के कार्यकर्ता और वर्तमान विधायक नारायणसिंह पट्टा के क़रीबी लोग गाड़ी रोक कर बहस करते हुये जानलेवा हमला कर दिया बीच बचाब करते हुए मेरे द्वारा बिछिया थाने में लिखित शिकायत दी है और जांच की माँग की है।

                             कमलेश तेकाम 

                      गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रत्याशी बिछिया

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक के उम्मीदवार थाने में एक लिखित शिकायत दी है जिसमे ये आरोप लगाया है कि वे नेवसा से वापस आ रहे हैं तो कांग्रेस के कुछ कार्यकताओं के द्वारा मारपीट की है जिसकी सुक्ष्मता से जांच की जाऐगी।

                                    थाना प्रभारी भुआ बिछिया

No comments:

Post a Comment