चिरईडोगरी, इन्द्री, लिमरूआ, बम्हनी बंजर क्षैत्र मैं जमकर चल रहा सट्टा- पट्टी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से बेखौफ चारों तरफ। - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

चिरईडोगरी, इन्द्री, लिमरूआ, बम्हनी बंजर क्षैत्र मैं जमकर चल रहा सट्टा- पट्टी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से बेखौफ चारों तरफ।


रेवांचल टाईम्स -मंडला, आखिर सट्टा पट्टी खाईबाजो को पुलिस प्रशासन क्यों दे रहा बढ़ावा,सिकायतो के पश्चात भी नहीं की जा रही है सट्टा पट्टी कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही?

       वह सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बम्हनी बंजर पुलिस थाना और टाटरी पुलिस चौकी क्षैत्र के इन्द्री, टाटरी, कामता, एवं बम्हनी थाना क्षैत्र के अंतर्गत चिरईडोगरी, कजरवाडा, लिमरूआ, ग्वारा, सर्री, लिमरूआ, बम्हनी मैं इन दिनों सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार अपने चर्म उत्कृष्ट सभी शीमा को पार करते हुए यहां के रहवासियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है, यहां पर पूरे क्षैत्रो   मैं जगह जगह पान ठेलो,चाय दुकानों, किराना स्टोर, जनरल स्टोर,एवं और भी ऐसे अनेक ठीहे बने हुए हैं जहां पर बेरोकटोक धड़ल्ले से बगैर किसी डर और भय के सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार सरेयाम चल रहा है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है किन्तु किसी की मजाल कि जो सट्टा पट्टी के इस गैर कानूनी कार्य मैं संलिप्त व्यक्तियों और इसे बढ़ावा दे रहे, संरक्षण प्रदान कर रहे लोगों के खिलाफ कानूनी निष्पक्ष उच्चस्तरीय कार्यवाही की जा सके ।

यहां पर रात दिन सट्टा पट्टी के पूरे गेम चलाया जा रहा है,बस स्टैंड, मंदिर परिसर,चाय पान ठेलो मैं स्थानीय लोगों के अलावा आस पास के ग्रामीण अंचलों से आये सट्टा खिलाड़ियों का जमघट हमैशा  लगा रहता है। यहां के प्रबुद्ध नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मीडिया को बताया है कि बम्हनी बंजर पुलिस थाना क्षैत्र मैं विगत काफी दिनों से सट्टा पट्टी का यह गैर कानूनी, अवैध कारोबार बड़े जोरों से चलाया जा रहा है, स्थानीय खाई बाजो की पहुंच और चमचमाते नोटों के आगे सभी नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं। लगातार सिकायतो के पश्चात भी यहां पर चारों तरफ बैखौफ फैला इस अवैध  सट्टा पट्टी कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों और खाई बाजो  के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे इनका हौसला बुलंद दिखाई दे रहा है। जिला कलेक्टर मण्डला एवं जिला पुलिस अधीक्षक मण्डला से क्षैत्र  के प्रबुद्ध नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जन मांग की गई है और बम्हनी बंजर क्षैत्र  मैं धड़ल्ले से संचालित सट्टा पट्टी के इस अवैध कारोबार पर तत्काल अंकुश लगाया जा जिससे यहां पर शांति और अमन चैन हमैशा बना रहे,आज लोग सट्टा पट्टी के चक्कर में पुरी तरह लुट रहे, जिससे इनके घरों में आये दिन झगड़े होते हैं और चोरियां भी हो रही है। इस तरफ शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही कर इस कारोबार को बढ़ावा देने और संरक्षण प्रदान करने वालें व्यक्तियों के खिलाफ समय रहते निष्पक्ष उच्चस्तरीय कानूनी कार्यवाही शीघ्र की जाये जिससे  अमर बेल की भांति बढ़ रहे सट्टा पट्टी का अवैध एवं गैर कानूनी कारोबार पर अंकुश लग सके।

No comments:

Post a Comment