गत रेवांचल टाईम्स - मंडला, दिनांक 28/10/2023 को रेवांचल स्पोर्ट्स समिति मुगदरा,तहसील नैनपुर जिला मण्डला म.प्र.शासन से पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त संस्थान की एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ठाकुर बाबा लाॅन मुगदरा के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पूर्व के सभी पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सारगर्भित उपस्थिति मैं रेवांचल स्पोर्ट्स समिति मुगदरा की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से पुनर्गठन किया गया, जिसमें यहां पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु राजेश पटैल, (समाजसेवी)को मनोनीत किया गया।साथ ही संतोष ठाकुर (गुड्डू) को उपाध्यक्ष, बालकृष्ण झारिया को सचिव, कपिल पडवार को कोषाध्यक्ष,एंव समिति के क्रिकेट खेल प्रतियोगिता प्रभारी, संरक्षक, वरिष्ठ सदस्य, एवं अन्य सदस्यों का मनोनयन सर्वसम्मति किया गया।
समिति के पुनर्गठन के पश्चात आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ष 2023 के आयोजन के संबंध मे निर्णय लिया गया। आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 दिसबंर 2023 से प्रारंभ किया जावेगा।
जिसमें.....
प्रथम पुरस्कार - 3,51000/00रु
द्वितीय पुरस्कार -1,51000/00 रु
मैन ऑफ द सीरीज - 31000/00 रु प्रदान किए जाएंगे। साथ ही विजेता ट्राफी श्री राजेश पटैल , उपविजेता ट्राफी श्री आत्माराम झारिया ,मैन ऑफ द सीरीज श्री शरद कुमार झारिया की ओर से प्रदान किए जाएंगे। बैठक के पश्चात नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और उम्मीद जताई गई कि यहां पर जो आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है इसे बड़े भव्यता के साथ आयोजित किया जाये और भारत देश के कोने-कोने से शानदार क्रिकेट प्रतिभागी टीमों को आमंत्रित कर यह प्रतियोगिता की मिशाल पेश की जाये।
सभी पदाधिकारियों ने यह भी निर्णय लिये कि ग्रामीण अंचल ग्राम मुगदरा हमैशा खेल प्रतिभागियों का सम्मान किया है और इन्हें उचित पुरुस्कार प्रदान कर आगे प्रोत्साहित कर रहा है।
वही इस भव्य आयोजन में सभी प्रबुद्ध वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ताओं, खेल प्रेमियों,से निरन्तर सहयोग की अपेक्षा की गई है।
No comments:
Post a Comment