बरगांव में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया तरीके से हुआ सीसी रोड का निर्माण कार्य - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 7, 2023

बरगांव में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया तरीके से हुआ सीसी रोड का निर्माण कार्य

 



लाखों रूपयों का किया गया बंदरबाट

जनपद पंचायत सदस्य ने कहा- सामान्य सभा की बैठक में रखूंगी यह बात, जांच कर हो कार्यवाही 

दैनिक रेवांचल टाइम्स - शहपुरा डिण्डौरी। एक ओर तो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार गांव-गांव विकास कराने का ढिंढोरा पीटते हुए नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर उन्हीं के नुमाइंदे सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं।

ताजा मामला डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगांव का है। जहां पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रूपयों की लागत से बनवासी मोहल्ला और बूढ़ी माई मार्ग का घटिया और गुणवत्ताहीन तरीके से निर्माण कराया गया है। ग्रामीण देवीदीन बनवासी ने बताया कि एक बड़े मुश्किल से हमारे मोह्ल्ले में सड़क बनने के लिए आया लेकिन यहां सरपंच, सचिव और ठेकेदार के द्वारा घटिया तरीके से रोड बना दी गई है जो कि ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी। वहीं ग्रामीण तुलसीराम साहू का कहना है कि यहां रोड की चौड़ाई बहुत ही कम की गई है।

ग्रामीणों का साफ-साफ कहना है कि हाल ही में कराए गए इन सीसी रोड के निर्माण कार्य की गहनता से जांच होनी चाहिए और संबंधितों के ऊपर कार्यवाही भी होनी चाहिए।


इनका कहना है

मुझे इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है। बरगांव में सीसी रोड का कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से हुआ है। इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जानी चाहिए। मैं यह बात जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में लिखित रूप से रखूंगी । मेरे क्षेत्र में इस तरह का काम बिल्कुल नहीं चलेगा।


श्रीमती कीर्ति भीमशंकर साहू

जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र-14

जनपद पंचायत शहपुरा

No comments:

Post a Comment