रेवांचल टाईम्स - मंडला आगामी विधानसभा चुनाव में नई पुरानी सभी के उम्मीदवार अपनी चुनाव मैदान में ओर जीत की दावेदारी कर जनता के बीच उतर रहे हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे है वही वर्षो कांग्रेस और भाजपा दो ही पार्टी आमने सामने रह कर जीत हासिल कर राज कर रही है पर जनता भी अब इन दोनों पार्टी के अलावा तीसरा विकल्प ढूंढ रही है और दिल्ली पंजाब में आम आदमी पार्टी को मौका दिया है।
वही अब मध्यप्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) ने भी अपने उम्मीदवार के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है जिसको लेकर दिनाँक 21 / 10/ 2023 को आपकी अपनी पार्टी (पी) प्रदेश कार्यालय मध्यप्रदेश को पुराने स्थान वार्ड नं01 से बस स्टैंड बम्हनी बंजर में स्थानांतरित किया गया एवं प्रदेश कार्यकारणी एवं जिला कार्यकारणी की बैठक किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश हरदहा, प्रदेश सचिव राकेश हरदहा, प्रदेश सचिव शिव हर देश प्रदेश उपाध्यक्ष, ललित तेकाम, जिला अध्यक्ष (मण्डला) हरि चक्रवर्ती जिला उपाध्यक्ष हरनन्द राय, सदस्य हर्षित हर दहा एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।
बैठक में विधान सभा प्रत्याशी का भी चयन हुआ डिंडौरी जिले की शहपुरा 103 सीट पर सुखदेव कुशराम
2 मण्डला जिले की मण्डला 107 सीट पर श्रीमती उर्मिला उइके
3 सिवनी जिले की केवलारी 116 सीट पर महेश पटले
No comments:
Post a Comment