मार्केट एल्वेन के तत्वाधान नैनपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मैच में दो विदेशी खिलाड़ी खेल से मैच हुआ रोमचक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 2, 2023

मार्केट एल्वेन के तत्वाधान नैनपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मैच में दो विदेशी खिलाड़ी खेल से मैच हुआ रोमचक





रेवांचल टाईम्स - मंडला, नैनपुर नगर में फुटबॉल महाकुंभ आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज रोमांच से भरे खेल हुआ जिसमें मुबई की टीम ने रोमांचकारी दिखाया जिससे नैनपुर की जनता का मन मोह लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बालाघाट की टीम  को 2 गोल मारकर बढ़त बना लिया और उससे बाद बालाघाट ने गोल मारने भरसक प्रयास किया मगर बालाघाट की टीम सफल नहीं हुई।


विदेशी खिलाड़ियों को देखने के जनता और बच्चे रहें उत्साही 

मुबई की टीम में दो विदेशी खिलाड़ियों को देखने के लिऐ बच्चे और नैनपुर की जनता में बड़ी उत्साह देखने को मिला वही दोनों विदेशियों खिलाड़ियों के खेल से जनता में बड़ा उत्साह का माहौल रहा है। वही मुंबई की टीम ने जैसे खेल शुरू किया शुरुआत में जल्द ही 2गोल दाग कर बालाघाट को आगे बड़ नही दिया जिसके कारण बालाघाट की टीम मैच हार गई।

No comments:

Post a Comment