बेकिंग न्यूज... नेशनल हाइवे 30में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई सवार की मौत... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 15, 2023

बेकिंग न्यूज... नेशनल हाइवे 30में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई सवार की मौत...






रेवांचल टाईम्स - मंडला, नेशनल हाइवे 30 में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।     

      वही घटना हालोन नदी पास सिझोरा की बताई जा रही है वही जानकारी के अनुसार ट्रक रायपुर से मंडला की और जा रहा था और सिझौरा की ओर से बाइक सवार रायपुर की और जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सिझौरा के ग्यारहाडोंगरी निवासी बताया गया। वही बिछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिछिया अस्पताल पहुँचाया गया।

No comments:

Post a Comment