दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जनता के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी किए गये दस गारंटी वाला गारंटी पत्र जन जन तक पहुंचाने की तैयारी करने मोहगांव में 27 अगस्त को बैठक संपन्न हुई् जिला मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते ने बताया कि रविवार को मोहगांव बड़ चौराहे में आम आदमी पार्टी विकासखंड संगठन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला संगठन एवं लोकसभा के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सपनों का भारत बनाने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद वहां पर जिन जनहितकारी योजनाओं को लागू करके जनता को खुशहाल बनाकर दसकों से लुटते आ रही जनता का विश्वास पार्टी ने जीता है। उन्हीं गारंटियों को आधार बनाकर मध्यप्रदेश के संपूर्ण 230 सीटों में भी पार्टी चुनाव लड़ रही है। इन्हीं गारंटियों को जन जन तक पहुंचाने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता घर घर जायेंगे। इसी सिलसिले में संपूर्ण विकासखंड क्षेत्र से पहुंचे सर्कल प्रभारियों और ग्राम सचिवों के बीच लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते,लोक सभा अध्यक्ष पी.डी.खैरवार,प्रकाश धनंजय,शिव परते,जिला मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते ने बारीकी से बताया है। उपस्थित सदस्यों ने जनता के विकास के लिए पार्टी के द्वारा दी गई गारंटी पत्र को अधिक से अधिक फैलाने का संकल्प भी लिया है।*ग्रामीणों ने बैठक में पहुंचकर ली सदस्यता*बैठक में पहुंचकर ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी की जनहितैषी नीतियों की डटकर तारीफ की।
नवागत थाना प्रभारी से की मुलाकात
बैठक समापन के बाद थाना पहुंचकर नवागत थाना प्रभारी से मुलाकात कर क्षेत्र की मुख्य समस्यायों के समाधान के संबंध में बातचीत की।बैठक में सर्किल प्रभारियों,ग्राम सचिवों का मनोनयन करने के साथ ब्लाक स्तरीय किसान, मजदूर छात्र अन्य पिछड़ा एवं अल्प संख्यक, अनुसूचित जाति एवं जन जाति, विशेष पिछड़ी जनजाति, व्यापारी प्रकोष्ठों का भी गठन किया गया है। जिला संगठन के लिए प्रहलाद परस्ते,नवाब खान,राम रतन यादव, सुरेंद्र पंद्रो, बालसिंह तेकाम,तुलसी पंडित का नाम प्रस्तावित किया गया है।
निवास विकासखंड अध्यक्ष नरेंद्र परस्ते,वरिष्ठ कार्यकर्ता मंगल सिंह मरावी,अजित कछवाहा,बब्लू नंदा,नवाब खान,मंडला से एस.एल.मरावी, मोहगांव ब्लाक प्रमुख सुकल सिंह,एल मरावी,राम सिंह परते,अनिल कुमार भारतीया मुख्य रूप से उपस्थत
No comments:
Post a Comment