विकास खण्ड घुघरी में जगह जगह सरकारी और निजी भूमि किया गया है अबैध रेत का भण्डारण खनिज अधिकारी की शह पर अबैध रेत के भंडारण का जिम्मेदार कौन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

विकास खण्ड घुघरी में जगह जगह सरकारी और निजी भूमि किया गया है अबैध रेत का भण्डारण खनिज अधिकारी की शह पर अबैध रेत के भंडारण का जिम्मेदार कौन...



रेवांचल टाईम्स - मंडला विकास खण्ड घुघरी में वर्तमान में सभी रेत खदानों से रेत निकासी बन्द है वही जानकारी के अनुसार घुघरी में रेत माफ़िया खुलेआम जिला खनिज अधिकारी से साठगांठ कर बुडनेर नदी की सरकारी भूमि और जंगल भूमि से रेत निकाल कर जगह जगह सड़कों ट्रॉली रेत का अबैध भंडारण विना खनिज विभाग की स्वीकृति से ग्राम पंचायत छत्तरपुर के ग्राम पिपरटोला के चित्राही बर्रा टोला में निजी भूमि में घुघरी के मटेरियल सप्लायर मनीष चौधरी का नाम बताया जा रहा है जहाँ पर अबैध रेत का सैकड़ों ट्राली रेत का अबैध भंडारण किया गया है, और उस जगह पर नाका लगाकर एक चौकीदार को बैठाया गया पर ये जानकारी विभाग को नही है कि जो जगह जगह रेत भण्डारण किया गया वह कौन किया कब किया अनुमति ली है या नही तजिब की बात है कि सड़को के किनारे अबैध रेत के भंडारण हो रखे है सरेआम दिन के उजाले में रेत ढोई जा रही ये किसी जिम्मेदार को नजर नही आ रहा है कि जो रेत जा रही वह बेध है या अबैध इस अबैध माफियाओं के द्वारा राजस्व को लाखों का चूना लगा रहे पर न घुघरी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार और न ही थाना घुघरी इन अबैध रेत माफियाओं को रोक पा रहे है जहाँ पर घुघरी सहित आसपास के पचासों ग्रामो में बिना रायल्टी के रात दिन ट्रक और ट्रैक्टरों में भर भर के पहुँचाई जा रही है और सब देख कर भी अनदेखा कर रहे है या कहे कि की अबैध रेत माफिया के द्वारा सब का ख्याल रख खुलेआम रेत नदी नालों से रेत निकाल कर नदियों का सीना छलनी कर रहे पर जिन्हें ये अबैध कारोबारियों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी दी गई वह या तो माफियाओं के साथ हो लिए है और माफियाओं को पूरी आजादी दे दी गई उन अबैध कारोबारियों की तरफ न देखने की कसम ख़ा रखी है और अगर कोई इन अबैध कारोबारियों जानकारी देता है उन्हें ऐसे कहते जैसे उन्हें कुछ भी पता नही है और वह पूर्णतः ईमानदारी से मिली जिम्मेदारी से अपना कर्तव्यों का पालन कर रहे पर इनकी जमी हकीकत कुछ और होती है आज पूरे जिले में अबैध रेत कारोबारियों के हौसले बुलंद है रेत खदाने बन्द के बाद भी नदियों से शाम होते ही रेत माफ़िया राज शुरू हो जाता है और दिन के उजाले में डंप की गई रेत को एक ही रायल्टी से अनेको ट्रप ट्रैक्टर से बेजा रहा है और जिन जगह विभाग से भंडारण की अनुमति ली गई है और उसके आड़ मै अनेक अबैध भण्डारण निजी भूमि सहित सरकारी भूमि तक को नही छोड़ा गया इन अबैध रेत माफियाओं ने हर खाली जगहोँ को अपनी जमीन समझ कर उसमें दस बीस ट्रेक्टर रेत अबैध तरीके से जमा कर रखे हुए और अनुमति वाले भण्डारण है वह तो वह भंडारण अलादीन का चिराग साबित होता है उनकी रेत कभी कम होती ही नही है क्योंकि दिन के उजाले में रेत बेचते है और रात होते है फिर अबैध तरीके से रेत निकाल कर उसे जश की तश कर दिया जाता है आज जिले में ऐसी कोई भी नदी नाले नही है जहाँ पर इन अबैध रेत कारोबारियों नजर न हो दिन रात अबैध तरीके से खुदाई कर नदियों का सीना छलनी कर चुके है।

इनका कहना है कि 

मुझे नही पता है आप जगह ओर गाँव का नाम बताईये की कोन और कहाँ पर रेत का अबैध भण्डारण कर रखा है आप नाम और गाँव का नाम बताईये फिर में देखता हूं कौन कहाँ कहाँ भंडारण की अनुमति लिया ये देख कर बताया जा सकता हा पर घुघरी में कोई भी रेत की भंडारण अनुमति नही दी गई है।

                                         राहुल शिंदे

                    जिला खनिज अधिकारी मंडला


No comments:

Post a Comment