पेसा एक्ट की मंशा समझ प्रभावी क्रियान्वयन करें - डॉ. माण्डवे....विकास खण्ड स्तरीय समन्वय समिति महाग्रामसभा का आयोजन किया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

पेसा एक्ट की मंशा समझ प्रभावी क्रियान्वयन करें - डॉ. माण्डवे....विकास खण्ड स्तरीय समन्वय समिति महाग्रामसभा का आयोजन किया

रेवांचल टाइम्स नारायणगंज/मंडला

पेसा अधिनियम के संबंध में गठित विकास खण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ग्राम पंचायत देवरी कला सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सदस्य जनजाति मंत्रणा परिषद सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए समिति डॉ. रूपनारायण माण्डवे द्वारा ग्राम पंचायतों में पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रशासनिक विभाग एवं पेसा एक्ट के समस्त ग्राम पंचायत मोबिलाइजर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.रूपनारायण मांडवे  ने कहा कि जनजातीय वर्ग को उनके बुनियादी हक दिलवाने के लिए पेसा एक्ट लागू किया गया है। अधिनियम के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, विकास की स्थानीय योजनाओं पर नियंत्रण, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्यगत संस्थाओं के निरीक्षण जैसे अन्य अधिकार देकर ग्रामसभा को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को भी अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराएं। अधिनियम के तहत गठित विभिन्न समितियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उन्हें प्रभावी बनाएं। सभी अधिकारी, कर्मचारी पेसा एक्ट का अध्ययन करें, एक्ट की मंशा समझें तथा उसके प्रावधानों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने विभिन्न विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. मांडवे ने कहा कि पेसा एक्ट के तहत जो भी कार्यवाहियां की जा रही हैं उनका दस्तावेजीकरण अनिवार्य रूप से करें। 




 बैठक में मांडवे जी ने कहा कि सामाजिक समरसता जनजातीय समुदाय को जल, जंगल, जमीन पर अधिकार दिलाने का प्रयास है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने, मजदूरों के हकों की सुरक्षा और संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण अधिकार जनजातीय वर्ग को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तर के अधिकारी विकासखंड स्तर पर भी समीक्षा करें तथा आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करें। ग्राम के निर्णयों में ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है। बैठक में आबकारी, खनिज, जनजातीय, वन, राजस्व सहित अन्य विभागों के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।


डॉ रूपनारायण माडवे जी

गौरीशंकर डेहरिया जी( सीईओ नारायणगंज)

उमेश सिंगरौरे जी (सीईओ )

 एस. एस.सोलंकी जी (थाना प्रभारी निवास)

सुमेद्र कुसराम जी (जिला समन्वयक पेसा)

रम्मू मरावी जी (पंचयात इंस्पेक्टर नारायणगंज)

जितेंद्र धुर्वे( ब्लॉक समन्वयक नारायणगंज)

प्रतिक उइके जी (ब्लॉक समन्वयक नैनपुर)

अनूप उइके जी (ब्लॉक समन्वयक घुघरी )

सुरेश तेकाम जी (ब्लॉक समन्वयक निवास)

डोली सैयाम (आबकारी विभाग)


No comments:

Post a Comment