दैनिक रेवांचल टाइम्स - बजाग थाना अंतर्गत ग्राम दुल्लोपुर मे ग्राम के ही दो युवकों द्वारा ही एक पंद्रह बर्सीय कक्षा दसवी की नाबालिग छात्रा से दु्श्कर्म करने का मामला सामने आया था घटना के बाद बजाग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करतें हुए दोनों आरोपियों को सुक्रवार को उनके ग्रह ग्राम से दबोच लिया पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया आरोपियों के चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया घटना बीते मंगलवार की हैं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मे ही नर्मदा धुर्वे के घर पर बर्थडे का कार्यक्रम था बालिका कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी उसी वक्त लगभग रात्रि 11 बजे ग्राम के दो युवको ने नाबालिग का रास्ता रोककर घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में उपस्थित होकर दी गई थी बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कमलेश धुर्वे एवं भूरा सिंह मरावी के ऊपर अपराध क्रमांक 376 , (34) 3 ,4 आईपीसी ,17 पास्को एक्ट के तहत मामला क़ायम किया था बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लि
Saturday, August 12, 2023

नाबालिग किशोरी से बलात्कार,के आरोपी गिरफ्तार
दैनिक रेवांचल टाइम्स - बजाग थाना अंतर्गत ग्राम दुल्लोपुर मे ग्राम के ही दो युवकों द्वारा ही एक पंद्रह बर्सीय कक्षा दसवी की नाबालिग छात्रा से दु्श्कर्म करने का मामला सामने आया था घटना के बाद बजाग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करतें हुए दोनों आरोपियों को सुक्रवार को उनके ग्रह ग्राम से दबोच लिया पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया आरोपियों के चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया घटना बीते मंगलवार की हैं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मे ही नर्मदा धुर्वे के घर पर बर्थडे का कार्यक्रम था बालिका कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी उसी वक्त लगभग रात्रि 11 बजे ग्राम के दो युवको ने नाबालिग का रास्ता रोककर घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में उपस्थित होकर दी गई थी बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कमलेश धुर्वे एवं भूरा सिंह मरावी के ऊपर अपराध क्रमांक 376 , (34) 3 ,4 आईपीसी ,17 पास्को एक्ट के तहत मामला क़ायम किया था बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लि
Tags
# adivasai-jila mandla
# crime
# mandla police
# Top
Share This
About City Editor
Top
Labels:
adivasai-jila mandla,
crime,
mandla police,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment