दैनिक रेवांचल टाइम्स डिडोरी बजाग - मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर चांडा मार्ग पर बंजारी घाट के समीप चांर लोगों से सवार एक बाइक अंनयंत्रित होकर गड्डे में जा गिरी जिसमें बाइक में सवार चांर स्कूली छात्र छात्राएं घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग लाया गया ,दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रष्ट विद्यालय एवं मांडल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र राजकुमार धुर्वे पिता दान सिंह उर्म 19 वर्ष निवासी धनोली अपने सहपाठी तीन नाबालिग छात्र छात्राओं के साथ बाइक में सवार होकर चांडा से बजाग की ओर लोट रहें थे तभी रास्ते में बाइक अंनत्रित होकर गड्डे में जा समाई और सभी घायल हो गए घायलों में एक छात्र बघरेली तथा छात्राओं में एक छात्रा मिढली तथा दुसरी बिलाईखार के रहने वाली हैं बताया तो यह भी जा रहां हैं कि चारों छात्र छात्राएं घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे परन्तु हादसे का शिकार हो गए।
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिडोरी बजाग - मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर चांडा मार्ग पर बंजारी घाट के समीप चांर लोगों से सवार एक बाइक अंनयंत्रित होकर गड्डे में जा गिरी जिसमें बाइक में सवार चांर स्कूली छात्र छात्राएं घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग लाया गया ,दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रष्ट विद्यालय एवं मांडल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र राजकुमार धुर्वे पिता दान सिंह उर्म 19 वर्ष निवासी धनोली अपने सहपाठी तीन नाबालिग छात्र छात्राओं के साथ बाइक में सवार होकर चांडा से बजाग की ओर लोट रहें थे तभी रास्ते में बाइक अंनत्रित होकर गड्डे में जा समाई और सभी घायल हो गए घायलों में एक छात्र बघरेली तथा छात्राओं में एक छात्रा मिढली तथा दुसरी बिलाईखार के रहने वाली हैं बताया तो यह भी जा रहां हैं कि चारों छात्र छात्राएं घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे परन्तु हादसे का शिकार हो गए।
No comments:
Post a Comment