काम करते वक्त युवक का सर हाई वोल्टेज तार से टकराया बिजली करंट लगने से एक युवक की हुई मौत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

काम करते वक्त युवक का सर हाई वोल्टेज तार से टकराया बिजली करंट लगने से एक युवक की हुई मौत


दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी  शहपुरा नगर में राजमिस्त्री का काम करने आया था जहां काम करते वक्त 35 वर्षीय एक युवक बिजली लाइन के करंट के चपेट में आने से छत से गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई आनन-फानन में शहपुरा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया शहपुरा पुलिस मामले की जांच करने में जुटी आपको बता दें कि डिंडोरी जिला के शाहपुरा नगर में काम कर रहे राजमिस्त्री विष्णु झारिया ग्राम टिकरिया का निवासी है जो काम करते वक्त बिजली के तार  से टकराने के उपरांत नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शाहपुरा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

No comments:

Post a Comment