गोंडवाना यूनियन के द्वारा ब्लड डोनेट कर मानव सेवा ही सबसे बड़ा सेवा है - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, July 3, 2023

गोंडवाना यूनियन के द्वारा ब्लड डोनेट कर मानव सेवा ही सबसे बड़ा सेवा है


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला सम्माननीय साथियों आप सभी को अवगत कराते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि आज दिनांक 3/07/023 दिन सोमवार को मण्डला जिला अस्पताल में रा.क्रा.मो.के हमारे दोनों दिग्गज युवा समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बिल्ड डोनेट किया गया रक्त दान महा पुन में इन युवा साथियों को बारम बार प्रणाम नमन सेवा जोहार करता हूं। साथियों बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया हमारे इन युवा साथियों के द्वारा जो की काबिलियत बधाई के पात्र हैं। जो कि रक्त दान कर नई जिंदगी देने का कार्य किये है।   बहुत बहुत बधाई धन्यवाद आभार आदरणीय रोहित मरकाम जी जिला सचिव रा.क्रा.मो. मण्डला आदरणीय संदीप कुड़ापे  ब्लाक अध्यक्ष रा.क्रा.मो.नैनपुर

आदरणीय निलेश कुमार मरावी जिला महासचिव रा.क्रा.मो.मण्डला 

राष्ट्रीय क्रान्ति मोर्चा जिन्दाबाद जिन्दाबाद

No comments:

Post a Comment