आखिर कब पूरी होगी बरसात पूर्व की तैयारी या फिर जगह जगह भरेगा पानी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 8, 2023

आखिर कब पूरी होगी बरसात पूर्व की तैयारी या फिर जगह जगह भरेगा पानी...



रेवांचल टाईम्स - मंडला, बरसात पूर्व की तैयारी मध्यप्रदेश के मंडला जिले में कब शुरू की जाएगी नागरिक सवाल कर रहे है। सभी शासकीय विभागों द्वारा बरसात पूर्व की तैयारी करने में विलंब किया जा रहा है। लगभग 15 दिन का समय बचा हुआ है इतने कम दिनों में बरसात पूर्व की तैयारी कैसे पूर्ण होगी यह सवाल अनुत्तरित है। शासन प्रषासन द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़कों की हालत खस्ता है। सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले के लगभग सभी मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सरकारी स्कूल भवनों की हालत भी दयनीय हो गई है। क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों व सभी सरकारी भवनों की मरम्मत व रंगरोगन के लिए कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। और नदी नालों, तालाबों व अन्य जल स्त्रोतों को सुरक्षित करने के लिए भी कोई परिणामकारी प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। साथ ही अतिक्रमण करियो ने नाली नालों पर अबैध कब्ज़ा करते हुए उनका स्वरूप के साथ छेड़खानी की गई है और अगर इसी प्रकार जिम्मेदार विभागों के द्वारा अनदेखी जारी रही तो बारिश का पानी नाली नालों छोड़ लोगो के घरों के अंदर और जगह जगह जलभराव देखने को मिलेगा और आपदा प्रबंधन की तैयारी में कमी दिखाई दे रही है। जिला मुख्यालय मंडला में ही नर्मदा तटों पर कोई विषेश कार्य बरसात पूर्व की तैयारी के अनुसार नहीं किये जा रहे हैं। वृक्षारोपण की तैयारी भी शून्य दिखाई दे रहे हैं। पुल पुलियों की मरम्मत के साथ उन सभी कामों को नहीं किया जा रहा है जो बरसात पूर्व करना अत्यंत आवश्यक है। सभी अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बिजली का मेंटनेंस कार्य बरसात पूर्व होना चाहिए इसमें भी कमी दिखाई दे रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमारी, गंदगी, को दुरूस्त करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुल मिलाकर बरसात पूर्व की तैयारी शून्य दिखाई दे रही है। जनापेक्षा है शासन प्रशासन द्वारा सभी शासकीय विभागों को मध्यप्रदेश के मंडला जिले में तेजी के साथ बरसात पूर्व की तैयारी कराई जाए साथ ही विकास कार्यों को तेजी के साथ परिणामकारी तरीके से पूरा कराया जाए।



No comments:

Post a Comment