बिछिया की भुआ स्थित शिवहरे कॉन्प्लेक्स में दो घरों में चोरो ने बोला धाबा ..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, May 31, 2023

बिछिया की भुआ स्थित शिवहरे कॉन्प्लेक्स में दो घरों में चोरो ने बोला धाबा .....






रेवांचल टाईम्स - मंडला गर्मी आते ही चोर भी हरकतों में आ जाते है और सुने घरों को अपना शिकार बनाते हैं जेवर के साथ नगद चोरी कर ले गए चोर 

           वही जानकारी के अनुसार भुआ बिछिया में कांपलेक्स में रहने वाले लोगों ने कम्प्लेक्स मालिक पर लापरवाही का लगाया आरोप जिसको लेकर चोरों ने फ़ायदा उठाया है और खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर इतने बड़े कंपलेक्स में ना कोई चौकीदार ना कोई सीसीटीवी कैमरे

चोरी की घटना से आक्रोशित किराएदार थाने में की शिकायत अब चोरों को पकड़ने की जबाबदारी पुलिस की है लापरवाही वही करें घर मालिक चोरों को न्योता दे और पुलिस प्रशासन को दोष दे।

No comments:

Post a Comment