घर से मेहमानी के लिए निकली महिला का मिला कंकाल पुलिस जुटी जांच पर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 23, 2023

घर से मेहमानी के लिए निकली महिला का मिला कंकाल पुलिस जुटी जांच पर



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां। पुलिस चौकी अंजनियां अंतर्गत ग्राम कुरवाही निवासी एक महिला का कंकाल कुरवाही के जंगल लालघाटी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।बताया जाता है कि ग्राम कुरवाही निवासी सिया बाई उईके पति विश्राम सिंह उम्र 64 वर्ष विगत 7 मई को अपने रिश्तेदारों के यहां मेहमानी में जाने के लिए घर से निकली थी।लेकिन शाम तक अपने गंतव्य में नहीं पहुंची तब परिजनों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की और पुलिस चौकी अंजनियां में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।सोमवार 22 मई को सुबह परिजनों ने लालघाटी कुरवाही जंगल के पास से बदबू आना महसूस किया तब जंगल के अंदर जाकर देखा तो वहां कंकाल पड़ा हुआ था।परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मृतिका द्वारा अपनी साड़ी से फंदा बनाकर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।मृतिका की वस्त्र,चार हजार रूपये,मृतिका की चप्पल घटनास्थल पर ही मिली है।जंगली जानवरों द्वारा मृतिका के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया था।पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है।घटना की सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment