जंगल में फंदे से लटका मिला 4 से 5 दिन पुराना अज्ञात शव सूचना मिलते ही फैली सनसनी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, May 28, 2023

जंगल में फंदे से लटका मिला 4 से 5 दिन पुराना अज्ञात शव सूचना मिलते ही फैली सनसनी...


दैनिक रेवांचल टाइम्स  - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई,में 28 मई 2023  रविवार की 'मवई बाजार आमाटोला के पीछे लगभग डेढ दो किलोमीटर की दूरी पर जंगल में एक अज्ञात शव फंदे से लटका हुए की सूचना मिली है । वही जंगल जाते हुए कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा तदोपरांत पुलिस को इसकी सूचना दी गई । सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर मवई पुलिस द्वारा छानबीन / विवेचना की जा कर और आसपास के लोगों से फंदे में लटके हुए व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही थी पर आसपास तक फाँसी में लटके हुए व्यक्ति की पहचान नही हो सकी उस अज्ञात शव को पीएम के लिए भेज दिया गया | फिलहाल मृतक की कोई भी पहचान नहीं हो पाई है । मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 साल के आसपास बताई जा रही है और उसका शव 4 से 5 दिन पुराना भी कहा जा रहा है |

No comments:

Post a Comment