दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला - सहकार भारती की आज हुई बैठक जिसमे विभिन्न विषयों में हुई चर्चा स्थानीय लैंप्स परिसर स्टेट बैंक के सामने मंडला में रविवार 28 मई को सहकार भारती मंडला की मासिक बैठक संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष जगदीश राय के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सहकारिता से जुड़े मंडला जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहभागिता में मंडला जिले के किसानों को अमानक बीज विक्रय और ज्यादा दर पर बीज विक्रय न हो सकें। इस दिशा में अब सहकार भारती मंडला की टीम भी जिला प्रशासन को सहयोग करेगी।
बैठक में उपस्थित प्रभारी उपसंचालक कृषि कल्याण आर. डी. जाटव प्रभारी (DDA) एवम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO)डी एस धुर्वे मंडला ने कहा -अमानक बीज का विक्रय अपराध की श्रेणी में आता है। सहकार भारती के द्वारा किसानों के हित में किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। किसानों के हित में शासन की योजनाओं का लाभ हर किसानों को मिले, खेत की मिट्टी की जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार जरूरी पोषक तत्व का भी उपयोग किया जाना जरूरी है। इस दिशा में और शासन की ढेर सारी योजनाओं का लाभ हर किसानों को मिले साथ ही यूरिया खाद का गलत मात्रा में उपयोग और गलत तरीके से उपयोग किए जाने से किसानों लाभ नहीं मिल पाता। उपरोक्त सभी जानकारी दिए जाने हेतु जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया राज्य कार्यालय की अनुमति के बगैर कोई भी बीज उत्पादक कंपनी जिले में बीज विक्रय नहीं कर सकती । मेरा ये निवेदन है सहकारिता के क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों की सहभागिता में एक प्रशिक्षण की नितांत आवश्यकता है जिसमें सहकारिता क्षेत्र के सभी प्रबंधक/ प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति हो उनके माध्यम से जिले के हर किसानों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस हेतु सहकार भारती मंडला की टीम से मेरा आवाहन है। मैं स्वयं उपस्थित होकर शासन की योजनाओं की और भी ढेर सारी जानकारी दूंगा। जिससे किसानों को निश्चित तौर पर और ज्यादा लाभ होगा। आप सभी अमानक बीज विक्रय की जानकारी देकर हमे सहयोग करें। हम तुरंत कार्यवाही करेंगे । जिले में किसी भी हाल में अमानक बीज का विक्रय नहीं होगा और बीज तय दर से अधिक मूल्य पर बीज विक्रय पर अंकुश लगाया जाएगा।
सहकारिता क्षेत्र जिला संघ के जिला अध्यक्ष भोला राय एवम प्रबंधक लैंप्स केहरपुर एवम उपाध्यक्ष सहकार भारती मंडला सुनील जैन ने सहकारिता के क्षेत्र की समस्या और समाधान के लिए अब तक किए गए प्रयास के बारे में अपनी बात को विस्तार से साझा की । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पदानुसार वेतन विसंगति की बहुत बड़ी समस्या है । जो पिछले कई वर्षो से आज तक चल रही है। विगत दिवस धरना, प्रदर्शन , आंदोलन के माध्यम से भी जिला और प्रदेश स्तर पर प्रयास किया गया । किंतु शासन के द्वारा कोई सकारात्मक परिणाम या लिखित आश्वासन अभी तक नहीं मिला और अब सहकार भारती से भी हमारी इस लड़ाई में सहयोग किए जाने हेतु निवेदन है।
सहकार भारती के उपाध्यक्ष पूरन सिंह ठाकुर , जिला विपणन प्रकोष्ठ प्रमुख अनूप मिश्रा, जिला डेरी प्रकोष्ठ प्रमुख हरपाल कछवाहा ने कार्यकारणी के विस्तार के लिए निवास, बिछिया,नैनपुर और घुघरी में माह जून में बैठक किए जाने संबंधित बात रखी।
आज की बैठक में सहकार भारती के जिला महामंत्री रंजीत कछवाहा, प्रबंधक हिरदेंगर प्रफुल्ल चौरसिया, जिला मंत्री वीरेंद्र वर्मा "बीरू", जिला मंत्री जितेंद्र चौरसिया, जिला प्रचार मंत्री अखिलेश सोनी, अजय सिंह कछवाहा, सुभाष कछवाहा की सक्रिय सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment