एमपी ट्रांसको ने किया एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग इंदौर से रिमोट के जरिए राजगढ़ में पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, May 28, 2023

एमपी ट्रांसको ने किया एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग इंदौर से रिमोट के जरिए राजगढ़ में पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत...




रेवांचल टाईम्स - जबलपुर|एमपी ट्रांसको( मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी )ने नवाचार को आगे बढ़ाते हुए इंदौर क्षेत्र में पहली बार 220 के व्ही वोल्टेज स्तर का 160 एम  व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर रिमोट से ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की है |मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इंदौर में पावर सेक्टर की इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का एमपी ट्रांसको के 220 के व्ही सिस्टम में सफलतापूर्वक इस्तेमाल करने पर बधाई दी है| श्री तोमर ने बताया कि मध्य प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र इंदौर में पहली बार स्काडा नियंत्रण कक्ष इंदौर से एच एम आई (ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस )तकनीक के सहारे 110 किलोमीटर दूर स्थित 220 केवी सब स्टेशन राजगढ़ में लगभग 9 करोड़ की लागत से स्थापित नए 160 एम व्ही ए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को  रिमोट  के जरिये ऊर्जीकृत किया गया है |

इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से मालवा क्षेत्र की पारेषण प्रणाली को मजबूती और विश्वसनीयता प्रदान हुई है |ऊर्जा मंत्री श्री  तोमर ने बताया कि मालवा क्षेत्र को अब तकरीबन 150 मेगावाट की अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध कराया जाना संभव होगा जिस से राजगढ़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों को बहुत फायदा पहुंचेगा और उपभोक्ताओं को उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय किया जा सकेगा |

क्या है ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस तकनीक

 ह्यूमन मशीन इंटरफेस तकनीक में मानव और कम्प्यूटर मशीनों का उपयोग कर रिमोट से उपकरणों को नियंत्रित किया जाता है| एमपी ट्रांसको के प्रदेश में क्रियाशील तीन स्काडा कंट्रोल सेंटर में एडीएमएस के सहारे इस तकनीक के उपयोग किया जाता है राजगढ़ जिले की  ट्रांसफॉरमेशन क्षमता 5000 एम व्ही  ए के ऊपर

 एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता श्री पी  एस राघव ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के उर्जीकृत  होने से राजगढ़ जिले की परिषण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और  राजगढ़ जिले की ट्रांसफॉरमेशन कैपेसिटी 5000 एम व्ही ए के ऊपर पहुंच गई है राजगढ़ जिले में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 19 सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है जिसमें 400 केवी के दो सबस्टेशन ,220 केवी के 6 सब स्टेशन तथा 132 के व्ही के 11 सबस्टेशन शामिल है इनमें 400 केवी साइड 1575 एम व्ही ए ,220 केवी साइड 1920 एम व्ही ए तथा 132 के व्ही  साइड1651 एम व्ही ए यानि कुल 5146 एमवीए के ट्रांसफार्मर ट्रांसफॉरमेशन कैपेसिटी  विद्यमान है|

No comments:

Post a Comment