रात होते ही अबैध रेत का उत्खन्न जोरों पर थाने के सामने से दौड़ रहे ट्रेक्टर पहुँचा रहे है राजस्व की चोरी...विभाग सो रहा चैन की नींद.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 5, 2023

रात होते ही अबैध रेत का उत्खन्न जोरों पर थाने के सामने से दौड़ रहे ट्रेक्टर पहुँचा रहे है राजस्व की चोरी...विभाग सो रहा चैन की नींद....



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड घुघरी क्षेत्र में बहने वाली बुडनेर नदी में इन दिनों माफ़ियाराज चल रहा बेधड़क रेत की चोरी गरिया बर्रा टोला में शुरू है वही जानकारी के अनुसार अबैध रेत ट्रे्क्टरो का ताडंव रात 12:00 बजे से शुरू होता है बगैर रायल्टी के नगर सहित गांव गांव दौड़  रहे है, रेत माफियाओं की ट्रेक्टर ट्रॉली

       वही जानकारों का कहना है कि घुघरी व क्षेत्र मै रात के 12:00 बजे से रेत चोरी शुरू हो गई रेत माफियाओं के ट्रेक्टर ट्रालीयो बिना रायल्टी के रेत भर कर महंगे दामो मै बैच रहे है इन रेत माफियाओं को किस अधिकारी व नेताओं का आशीर्वाद है जो बिना किसी डर के रेत चोरी कर के खुलेआम बेच रहे है । ये बडा सवाल है कि जिला प्रशासन व अधिकारियों को सब पता है कि घुघरी क्षेत्र मैं अबैध रेत उत्खनन जारी रात से शुरू होते ही ट्रक्टरों को अपनी अपनी जगहों में पहुचाया जाता है। बुड़नेर नदी से राजस्व के साथ साथ जंगल भूमि से भी अवैध परिवहन नही रुक पा रेत चोरी, लोकल रेत माफिया रेत चोर हुए सक्रिय है और इन चोरों के गुर्गे और ऐजेन्ट जगह जगह गस्त करते नजर आ रहे है।

दर्जनों की तादाद में ट्रैक्टरो से माफिया कर रहे रेत का अबैध उत्खनन और परिवहन रात में घुघरी एवं गडरिया बर्रा टोला किसली आसपास के ग्रामों में मनमाने दाम पर बेच रहे रेत और राजस्व का चूना लगा रहे है लाखों का चूना पर कौन है जो इन्हें रोक सके बोल सकें क्योंकि कही न कही ये किसी न किसी पार्टी की सदस्यता ले रखी है और पार्टी ने इन्हें माफ़ियाओ को खुली छूट दे दी है।


खनिज विभाग और जिला प्रशासन बना तमाशा बीन ज़िम्मेदारों शुरू किया मौन व्रत...


वही लोगो का कहना है कि माइनिंग विभाग तो मानो की भूमिगत हो गया है जहाँ आये दिन रेत माफ़िया नदी नालों का सीना छलनी कर रहे है और चैन के8 नीद सो रहे वही इन माफियाओं ने नदी नालों के किनारे रह रहे लोगो का जीना दूभर हो गया है ट्रक्टरों कि धमाचौकड़ी के चलते दर्जनों की तादाद मै टैक्टर ट्राली रात के अंधेरे में रेत चौरी कर रहे है अबैध रेत चोरी करने वालो के ऊपर आखिर किस अधिकारी का और किस नेता का आशीर्वाद है।

No comments:

Post a Comment