रेत के अवैध उत्खनन पर बिछिया पुलिस ने की कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, March 5, 2023

रेत के अवैध उत्खनन पर बिछिया पुलिस ने की कार्यवाही





रेवांचल टाइम्स बिछिया - पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला द्वारा रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने हेतु सभी  थाना /चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं,

इसी तारतम में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए बिना नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर मौके पर श्याम लाल धुर्वे से जप्त कर धारा 379 ताहि 4.,21 खान एवं खनिज विकास का विनिमय अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई साथ ही अवैध उत्खनन का प्रमुख स्थान ग्राम कोको हालोल नदी से रेत चोरी करने वाले रास्ते को अवरोध करते हुए रेत चोरी करने हेतु बनाए गए रास्तों को जेसीबी से तोड़ा गया आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी 

कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक खेमसिंह  पेंद्रो प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन हेमंत शिव का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment