शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 चालकों पर कार्यवाही वाहन किए गए जप्त... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, March 7, 2023

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 चालकों पर कार्यवाही वाहन किए गए जप्त...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अंजनिया थाना बमहनी द्वारा होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए हाईवे पेट्रोलिंग एवं लगातार इलाका में भ्रमण किया जा रहा है भ्रमण के दौरान तीन मोटरसाइकिल चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने एवं हुड़दंग मचाने पर उनके विरुद्ध धारा 185, 3/181, 128/177 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर वाहन चालकों का शराब पिए हुए पाए जाने पर डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया और उनके वाहनों को जप्त किया गया है, ऐसे ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों की तक लगातार तलाश की जा रही है जिन पर कार्यवाही जारी है।

No comments:

Post a Comment