दैनिक रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले के नगर परिषद बम्हनी बंजर एवं अन्य समितियों में निर्वाचित हुये है, ऐसे स्वाजातीय बन्धुओं का महासभा द्वारा एक कार्यक्रम हरदहा पंचायत भवन बम्हनी बंजर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अरविंद हरदहा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत परिषद बम्हनी बंजर,विशिष्ट अतिथि शशि शंकर कछवाहा अध्यक्ष कछवाहा समाज मंडला ,अतिथि पंचम लाल हरदहा रिटायर शिक्षक की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया है जिसमें नगर परिषद बम्हनी बंजर अध्यक्ष श्रीमती मीना हरदहा, पार्षद जगदीश हरदहा नगर पालिका अध्यक्ष मंडला विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, बसंत हरदहा गंगोरा, मनोज हरदहा गंगोरा,अंजली हरदहा गंगोरा,सुमन हरदहा गंगोरा,बिंदा हरदहा(जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा), सत्यम पटैल सकवाह कला,बसंत हरदहा सकवाह कला, सुलोचना हरदहा सकवाह कला, राजेश हरदहा (प्रान्तीय अध्यक्ष आप अपनी पार्टी),राकेश हरदहा (प्रान्तीय महामंत्री),शिव हरदहा (प्रन्तीय सचिव)एवं अन्य निर्वाचित सदस्य गण को पुष्प हार पहना कर तिलक लगाकर, एक एक शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया मंच का संचालन अशोक हरदहा द्वारा किया गया। हरदहा समाज को अरविंद हरदहा, विनोद कछवाहा,अखिलेश कछवाहा, अध्यक्ष काछी (हरदहा) महासभा मंडला के कृष्ण कुमार हरदहा,अशोक हरदहा, गोपाल हरदहा, शशिशंकर कछवाहा,खेम लाल हरदहा ,बिंदा हरदहा,सीता राम कछवाहा,अजय कछवाहा, एवं अन्य ने हरदहा महासभा को अपनी बात रखकर सम्बोधन किया,महासभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार हरदहा ने उदबोधन में कहा आज हम राजनीतिक रूप से भी संगठित हो ताकि समाज का उत्थान कर सकें।आज हमारे समाज का संगठन है तो कहूँगा की संगठन में ही ताकत होती है जो हमें राजनीतिक रूप से शक्तिशाली करती है। कार्यक्रम में संरक्षक गणेश हरदहा,संरक्षक गोपाल हरदहा , नरोत्तम लाल हरदहा,ठुन्नू लाल हरदहा, मानसिंह हरदहा,सुनील हरदहा,बसंत हरदहा, ,मीडिया प्रभारी अनिल हरदहा डा.अनिल हरदहा, दिलीप हरदहा,महेन्द्र हरदहा(लल्ला),गोपाल हरदहा,चतुर्भुज हरदहा,तारेन्द्र हरदहा,ललीता हरदहा (पूर्व पार्षद), फूल बाई, पुष्प लता हरदहा,राम बाई, आशा हरदहा, चन्दा बाई राजेश हरदहा,राकेश हरदहा,डॉ भैरो हरदहा,सतीश हरदहा, श्रीगोपाल हरदहा,माया हरदहा,शिव नारायण,रामनारायण,,समस्त इकाई के पदाधिकारी एवं आदि स्वजातीय बन्धु कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Monday, March 6, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
काछी (हरदहा) महासभा द्वारा स्वाजातीय जन प्रतिनिधियों का वर्ष 2021/2022 में त्रिस्तीय पंचायत निर्वाचन/ नगर पालिका की जीत पर स्वाजातीय बन्धुओं की महासभा...
काछी (हरदहा) महासभा द्वारा स्वाजातीय जन प्रतिनिधियों का वर्ष 2021/2022 में त्रिस्तीय पंचायत निर्वाचन/ नगर पालिका की जीत पर स्वाजातीय बन्धुओं की महासभा...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment