मण्डला 6 मार्च 2023
कलेक्टर एवं जिला
दण्डाधिकारी हर्षिका सिंह ने होली पर्व के परिप्रेक्ष्य में जिले में कानून एवं
शांति व्यवस्था की दृष्टि से 7 मार्च 2023 की रात्रि 11:30 बजे से 8 मार्च 2023 दिन बुधवार (धुरेड़ी) को सायं 5 बजे तक के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में मण्डला जिले की समस्त
देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें एवं देशी मदिरा भण्डागार बन्द रहेंगे। आदेश
में कहा गया है कि आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करें कि उपरोक्त
घोषित शुष्क दिवस के अवसर पर जिले में अवैध रूप से मंदिरा के आयात, निर्यात, परिवहन, विनिर्माण, संग्रहण, कब्जा एवं विक्रय इत्यादि न होने पाए।
No comments:
Post a Comment