हैल्पिंग हैंड्स एम पी 20 टीम ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर मनाया होली का त्यौहार.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 7, 2023

हैल्पिंग हैंड्स एम पी 20 टीम ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर मनाया होली का त्यौहार..



रेवांचल टाईम्स - जबलपुर संस्कारधानी में होली का त्यौहार पूरे शहर में जगह-जगह पर धुमधाम  से मनाया गया इसी उपलक्ष्य में हैल्पिंग हैंड्स एम पी 20 टीम द्वारा तिलवारा घाट व अन्य जगह पर जरूरतमंद   बच्चों को पिचकारी,रंग,मिठाई एवं गुजिया बॉटकर होली का त्यौहार मनाया गया इसी तरह हैल्पिंग हैंड्स एम पी 20  टीम द्वारा जरूरतमंद बच्चों के साथ हर त्यौहार मनाकर खुशियॉ बॉंटते है यह टीम लगभग  तीन वर्षो से अधिक समय से जरूरतमंद लोगो की मदद कर रही है इस टीम के प्रमुख सदस्य अभय द्विवेदी, पुष्पराज सिंह कुशवाहा, संतोष द्विवेदी, सारांश राजपूत, देवराज राजपूत, शिवम मरावी, नीलम कोइराला, दीपिका चौधरी, प्रवीण चौधरी, यश राजपूत, सौरभ, शिवानी, सत्या, अदिति, अपेक्षा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment