हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेट्रीचंड्र(वरुणअवतारजंयती), हेमू कालाणी 100 वां जन्ममहोत्सव... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 24, 2023

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेट्रीचंड्र(वरुणअवतारजंयती), हेमू कालाणी 100 वां जन्ममहोत्सव...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर में पूज्य सिंधी पंचायत नैनपुर द्वारा झूलेलाल जयंती चेट्रिचंद् महोत्सव झूलेलाल एवं शेरे ए सिन्ध सच्चे सपूत हेमू कालाणी का 100वां जन्मदिन दरबार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां सुबह से ही जबलपुरकी शंकर वाधवावनी मंडली गायकों द्वारा भजन कीर्तन देशभक्ति के प्रेरक गीतो का आयोजन के साथ अमर शहीद हेमूकालाणी के सम्पूर्ण जीवन वृत्त एवं इतिहास से दयाराम बोधानी ने विस्तार से व्याख्यान उपस्थितिजनों के बीच किया गया तत्पश्चात भोग साहब झूलेलाल आरती केक काटकर  लंगरप्रसादी का कार्यक्रम जिसमें समाज के सभी वर्ग की उपस्थित में हुआ वहीं पर मेन रोड स्थित माधव हार्डवेयर के सामने दो दिवसीय झूलेलाल साईं जी की प्रतिमा स्थापित थी वहां पर सिंधी युवाओं द्वारा प्रसादी का कार्यक्रम सुबह से शाम तक चलता रहा वही शाम को सिंधी धर्मशाला झूलेलाल दरबार से बहराणा साहिब के साथ जुलूस निकाला गया जगह जगह पर जुलूस का स्वागत किया गया जिसमें नगर पालिका द्वारा भी जुलूस का स्वागत किया गया समाज के सभी ने अपने इष्ट देव झूलेलाल साईं से नगर के सभी के भले की कामना की सुख समृद्धि की कामना की जिसमें समाज के अध्यक्ष संतोष नागपाल,पूर्व अध्यक्ष पोहुमल गाजरानी,नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी,जमीयतराय कोटवानी,नारायण दास कोटवानी,शंकर सायरानी,सुरेश कटियार,बब्बू नागपाल,ओमप्रकाश गेमनानी,अनिल बोधानी,मुरली बोधानी,चंदीमल,रमेश लालवानी, कन्हैया चावला,ग्वाल गाजरानी,कैलाश कटियार,नानकराम नागरानी, प्रकाश गाजरानी, हेमंत आडवानी,श्याम सायारनी, अशोक बजाज, मनोज गाजरानी, दीपक आसवानी,तपन गाजरानी आदि समाज के वरिष्ठ बच्चे महिलाए आदि सभी की उपस्थिति रही।।

No comments:

Post a Comment