मंडला भागवत कथा का किया गया आयोजन.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, February 17, 2023

मंडला भागवत कथा का किया गया आयोजन..



रेवंचल टाइम्स - ग्राम पंचायत बिंझिया के शाँति नगर में सभी ग्राम वासियों के द्वारा श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ 11 फरवरी से हुआ और 19 फरवरी को समापन किया जाना है जिसमें  काथा वाचक पंडित कमलेन्द्र ज्योतिषी द्वारा कराई जा रही हैं कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया , जिसमें कथा को सम्पूर्ण विस्तार बताया जा रहा है विस्तार में कंश की काथा कृष्ण जन्म की कथा, रुकमणी विवाह की कथा कृष्ण सुदामा की कथा के साथ आज कथा का सातवा दिन रहा ,वही बामन भगवान की कथा का विस्तार बताया गया,  साथ ही कथा में कृष्ण जन्म की झांकी, रुकमणी विवाह की झांकी, कृष्ण सुदामा की झांकी भी तैयार की गई हैं  वहीं सम्पूर्ण ग्राम वासियों द्वारा धर्म लाभ लिया गया है

No comments:

Post a Comment