दैनिक रेवांचल टाइम्स - मण्डला हम फाउंडेशन भारत सामाजिक संगठन जिला मण्डला के समपर्ण शाखा द्वारा आज दिनाँक 7 जनवरी 2023 को 3 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गोंडी पब्लिक ट्रस्ट रपटा घाट मण्डला में जिले के सभी न्यूज़ पेपर न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार बन्धु का स्वागत किया गया आज के सम्मान समारोह में नई दुनिया,नवभारत,दैनिक भास्कर,दैनिक जागरण,स्वतंत्र राज एक्सप्रेस,रेवांचल टाइम्स, राष्ट्रीय स्वतंत्र राज एक्सप्रेस, स्वतंत्र मत,पत्रिका,हरिभूमि,भूमिका भास्कर,समय जगत,भिंड नाईट,मीडिया टुडे,आजतक,जी न्यूज, न्यूज़18,सी सी एन, देशबंधु,मण्डला दर्पण,रेवा इंडिया न्यूज,न्यूज़ विटनेश,आई बी सी 24,मीडिया गैलरी,सम्यक एक्सप्रेस, दूरदर्शन,आई एन एच न्यूज़, इन सभी पेपर न्यूज़ पत्रकार सवांददाता का सम्मान हम फाउंडेशन भारत संगठन मण्डला के इन पदाधिकारी द्वारा किया गया जिसमें राजेश मिश्रा,बी के राय, दीनदयाल कुम्हरे,मुकेश कछवाहा,श्रीकांत कछवाहा,अशोक नाविक,रंजीत कछवाहा,पुहुप सिंह भारत,राहुल श्रीवास,आकाश कछवाहा,नफीस मंसूरी,विनोद चौधरी, ऋषि राय, अनिल श्रीवास्तव,गणेश पटेल,जगदीश राय, सीताराम यादव,रामगोपाल यादव,नाहिद तब्बसुम,पूजा ज्योतिषी,संगीता मारवी,सरिता गौर,रेखा परते जी द्वारा सभी को पुष्प गुच्छ प्रमाण पत्र एवँ स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।सम्मान के अंत मे अखिलेश सोनी द्वारा सभी उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया गया।
Saturday, January 7, 2023

हम फाउंडेशन संगठन ने किया पत्रकार बन्धु का सम्मान
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment