रेवांचल टाईम्स - नैनपुर जनपद पंचायत के सीईओ अपनी कड़क प्रभाव और कार्यवाही के लिऐ प्रख्यात है। मगर ग्राम पंचायत रमंपुरी के मामले में सीईओ विनोद मरावी का कुछ नही बोलना एक सवाल खड़ा कर रहा है। वही जानकर बता रहे है। की सचिव और रोजगार सहायक ने अंदर तक की साठगाठ की हैं। जिसके चलते अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहें हैं। वही पीड़ित ने लगातार सीईओ जनपद पंचायत नैनपुर और जिला कलेक्टर को शिकायत की है। मगर रोजगार सहायक और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही नही होना बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि मृतक के पुत्र मनोज उईके के पास मृतक भदली बाई के जांब कार्ड में फर्जी हाजरी का भुगतान का आहरण रोजगार सहायक ने किया है।जिसका प्रमाण पुत्र मनोज उईके के पास है ।वही जनपद पंचायत सीईओ नैनपुर को मनोज उईके ने एक माह पहले लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मगर जनपद पंचायत सीईओ की कार्यवाही शुन्य हैं। जिससे यही प्रतीत होता है कि जनपद पंचायत नैनपुर के अधिकारी भी फर्जी हाजरी के भ्रष्टाचार में शामिल है। और मामले को बड़े स्तर दबाया जा रहा हैं। मगर कब तक...
No comments:
Post a Comment